सिवनी में गौ-तस्करी के आरोप में आदिवासी दो युवकों की पिटकर हत्या पर गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन
एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर पीडि़त परिजनों को नौकरी, और दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग
अनूपपुर
Published: May 07, 2022 12:09:26 am
अनूपपुर। सिवनी के कुरई ब्लॉक के सिमरिया गांव में गौ तस्करी के आरोप में दो आदिवासी युवकों की पिटकर हुई हत्या के विरोध में ६ मई को गोंगपा ने राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें 2 मई की रात गांव के आदिवासियों पर गौ तस्करी करने के फर्जी आरोप लगाकर बजरंग दल और राम सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा युवकों पर ताबड़-तोड लाठी चलाने और दो युवकों की मौत होने की बात कही है। इसके विरोध में पीडि़तों को न्याय दिलाने गोंगपा ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना आंदोलन किया गया है। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से पीडि़त परिजनों को मुआवजा और नौकरी दिलाने के साथ दोषी के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की मांग भी की है। सौंपे गए ज्ञापन में मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ की मुआवजा राशि एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी। पद लिपिक से नीचे की न हो। साथ ही दोषियों के मकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जाए। जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
पांचवी अनुसूची एवं पेसा कानून वाले क्षेत्रों में बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद एवं आर एसएस पर प्रतिबंध लगाया जाए। इसके साथ वर्षों में धार्मिक एवं जातिगत अत्याचार बढे है, जिसमें मुस्लिम, ईसाई, आदिवासी दलित महिलाएं, पिछड़ा वर्ग में गरीब तबकों पर हिन्दू संगठन अत्याचार एवं बल प्रयोगकर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ा है। अखंडता बनाए रखने के मुस्लिम,, ईसाई, आदिवासी, दलित महिलाओं की सुरक्षा के लिए संसद के द्वारा एक अधिनियम पारित किया जाना चाहिए। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर के अंतर्गत इसदेव वन क्षेत्र है जहां आदिवासी देवठाना है, जो धार्मिक आस्था का केन्द्र है। इसकी सुरक्षा की जाए। मप्र राज्य में आदिवासी दलित महिलाओं के साथ हत्या एवं बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है जिनकी सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाया जाए।
-----------------------------------------------

सिवनी में गौ-तस्करी के आरोप में आदिवासी दो युवकों की पिटकर हत्या पर गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
