script

धूमधाम से मनाई गई हनुमान जन्मोत्सव, मंदिरों में आयोजित हुए विशेष पूजा अर्चना

locationअनूपपुरPublished: Apr 20, 2019 12:39:21 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

दोपहर बाद आयोजित हुए भंडारे, श्रीराम के जयघोष के साथ हनुमान के लगे जयकारे

Hanuman Janmotsav celebrated with pomp, special worship held in temple

धूमधाम से मनाई गई हनुमान जन्मोत्सव, मंदिरों में आयोजित हुए विशेष पूजा अर्चना

अनूपपुर। चैत शुक्ल पूर्णमासी शुक्रवार १९ अप्रैल को जिलेभर में हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व मनाया गया। जिसमें अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, राजनगर, रामनगर, बिजुरी, चचाई, पसान सहित अमरकंटक स्थित हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ दोपहर में भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर अनूपपुर मुख्यालय के मारूति मंदिर, तिपान नदी स्थित हनुमान मंदिर सहित पुरानी बस्ती वार्ड नम्बर १३ स्थित केशरीनंदन मंदिर अमहाई तालाब मंदिरों सहित अनूपपुर रेलवे स्टेशन परिसर शीतला माई बाल हनुमान मंदिर में सुबह से ही भजन कीर्तन व रामायाण पाठ के पूर्ण उपरांत धूमधाम से हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया। जबकि बस्ती स्थित केशरीनंदन मंदिर से दोपहर शोभायात्रा निकाली गई, जो मंदिर से चेतना नगर, रजहा होते हुए दुलहा तालाब, हनुमान मंदिर एवं बूढी माई मंदिर होते हुए वापस केशरीनंदन मंदिर में समाप्त हुई। शोभायात्रा के उपरांत हनुमान का पूजन अभिषेक, भव्य संगीतमय आरती, तथा दोपहर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जबकि आर्दश रेलवे कॉलोनी स्थित शीतला माई सिद्ध बाल हनुमान मंदिर में भव्य पूजन अर्चन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सुबह रामायाण पाठ के साथ पूजा हवन और आरती विधि विधान के साथ पूरे किए। वहीं दोपहर के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर मंगलकर्ता हनुमान की जय-जयकार लगाए। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जैतहरी में भी देवाधि देव हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया। नगर के खाक चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, बस्ती श्रीराम मंदिर, मैन बाजार हनुमान मंदिर, धनगवां दुर्गा मंदिर, लाइनपार सिद्ध बाबा रेलवे स्टेशन जैतहरी में हनुमान मंदिरों में भक्तों ने विशेष पूजन अर्चन की तथा भंडारे का आयोजन किया। इसके अलावा कोतमा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम एंव हर्षोल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। सुबह से नगर एंव ग्रामीण क्षेत्रों के हनुमान मंदिरों में विधि-विधान से पूजा अर्चन की गई। जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन दिनभर चलता रहा। साथ ही भंडारे का भी आयोजन हुआ। जकीरा चौक में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर मे सुबह से पूजा-पाठ, सुन्दर कांड और प्रसाद वितरण किया गया। थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में पाठ, हवन कर प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। इसके अलावा नगर के ठाकुर बाबा धाम, विकास नगर, लहसुई कैम्प, पयारी रोड सिद्ध बाबा धाम मंदिर, धर्मशाला मंिदर सहित अन्य जगहों के हनुमान मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया। कुछ जगहो में अखंड मानस पाठ की शुरुआत गुरुवार की रात ही हो गई थी। जिसका समापन शुक्रवार को हवन भंडारे के साथ किया गया। श्री हनुमान जन्मोत्सव पूरे नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहा महाभिषेक, महाआरती व पूर्णाहूति के साथ समापन किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो