यहां शादी समारोह में बिखरी थी खुशियां, अचानक हार्ट अटैक से युवक की मौत के बाद छाया मातम
चचेरे भाई की शादी में शामिल होने हावड़ा से कोरबा और फिर बारात में आया था चचाई
अनूपपुर
Published: April 21, 2022 09:06:53 pm
अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र के विवेकनगर में १९ अप्रैल की रात शादी समारोह में शामिल होकर वीडियो बना रहा ३८ वर्षीय युवक रिशु पासवान पिता रामकुमार पासवान अचानक जमीन पर गिर पड़ा, जहां इलाज के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर २० अप्रैल की सुबह पीएम उपरांत शव रिश्तेदारों को सौंप दिया। बताया जाता है कि हावड़ा निवासी रिशु पासवान अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए हावड़ा से कोरबा छत्तीसगढ़ आया था। जहां १९ अप्रैल मंगलवार की शाम बारात के साथ चचाई थाना के ग्राम विवेकनगर में वधु पक्ष लल्लू पंडा के घर पहुंचा था। शादी समारोह में बारात आने और द्वार लगने के उपरांत देर रात नाच गाने तथा शादी का वीडियों बनाने का दौर चलता रहा। जिसमें रिशु पासवान भी इन डांस और शादी के विभिन्न रस्मों की वीडियो बना रहा था, तभी अचानक उसे चक्कर आया और वह लडख़ड़ाता जमीन पर आ गिर गया। गिरने के दौरान उसके माथे के पास गंभीर चोट भी आई। गिरने के उपरांत वह बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में ही परिजनों तथा वधु पक्षवालों द्वारा जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार के लिए लाया गया। लेकिन यहां भर्ती कराने से पूर्व ड्यूटी डॉक्टर द्वारा परीक्षण करने पर रिशु की सांसे थमी लगी और चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस सहायता केन्द्र ने शव का पंचनामा तैयार कर २० अप्रैल की सुबह पीएम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
-------------------------------------------

यहां शादी समारोह में बिखरी थी खुशियां, अचानक हार्ट अटैक से युवक की मौत के बाद छाया मातम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
