scriptघर की बाड़ी और आंगन में उगा रखा था गांजा का पौधा, पुलिस ने कर दी कार्रवाई | Hemp plant was grown in the fence and courtyard of the house, the poli | Patrika News

घर की बाड़ी और आंगन में उगा रखा था गांजा का पौधा, पुलिस ने कर दी कार्रवाई

locationअनूपपुरPublished: Aug 28, 2019 04:37:04 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

गांजा के 9 पौधा सहित आरोपी गिरफ्तार

Hemp plant was grown in the fence and courtyard of the house, the poli

घर की बाड़ी और आंगन में उगा रखा था गांजा का पौधा, पुलिस ने कर दी कार्रवाई

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम ददरा टोला जरही में ३८ वर्षीय सुरेश सिंह पिता सम्मेलाल मरावी के घर पर छापामार कार्रवाई करते हुए घर के आंगनबाड़ी व बाड़ी से गांजा के ९ पौधों को जब्त किया है। पुलिस द्वारा जब्त किए गए पौधों की कीमत लगभग ५० हजार आंकी गई है। इन पौधों का कुल वजन २१ किलो ६०० ग्राम होना बताया गया है। पुलिस ने आरोपी सुरेश सिंह मरावी के खिलाफ धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम केएस पेन्द्रो ने बताया की २६ अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम ददराटोला जरही में सुरेश सिंह मरावी द्वारा अपने घर के आंगन एवं बाड़ी में गांजा का पेड लगाया है। जहां सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक डीएस मरावी, सहायक उपनिरीक्षक एसके शुक्ला, प्रधान आरक्षक विश्वनाथ तिवारी, आरक्षक तिलक राज सिंह, मोतीलाल सिंह, सुखसेन कोल, प्रदीप बारेला एवं महिला आरक्षक शिवकुमारी की टीम को गठित कर ग्राम ददराटोला जरही स्थित सुरेश सिंह मरावी के घर पर दबिश दी गई। घर के आंगन एवं बाडी की जांच में आंगन में गांजे के २ हरे पौधा एवं उसकी बाडी से ७ नग गांजे के पौधो को जब्त किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो