डिंडौरी से लौटे हाथियों के झुंड ने अनूपपुर की सीमा पर जमाया डेरा, राजेन्द्रग्राम की ओर वापसी
डिंडौरी और राजेन्द्रग्राम के वनअमला सीमा क्षेत्र पर कर रहे निगरानी
अनूपपुर
Published: May 30, 2022 10:35:40 pm
अनूपपुर। अनूपपुर वनमंडल के अहिरगवां वनपरिक्षेत्र से विचरण करते हुए जोहिला नदी पार कर डिंडौरी की सीमा में प्रवेश किए तीन हाथियों का झुंड एक बार फिर अनूपपुर की सीमा आ पहुंचा है। जहां घानामार की जंगल में डेरा जमाए हुए हैं। यहां हाथियों ने दो दिनों से अपना डेरा जमा रखा है। जिसमें संभावना है कि कुछ दिन पूर्व अनूपपुर की सीमा लांघकर डिंडौरी की सीमा में घुसे तीन हाथियों का झुंड पुन: अनूपपुर के राजेन्द्रग्राम वन परिक्षेत्र की ओर वापसी करेगा। राजेन्द्रग्राम वनपरिक्षेत्र अधिकारी एके निगम ने बताया कि राजेन्द्रग्राम वनपरिक्षेत्र की सीमा से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर घानामार के जंगल लगे हैं। और जिस प्रकार से हाथियों ने डिंडौरी में प्रवेश किया था और अब वापसी कर रहे हैं तो इससे संभावना लगाई जा रही है कि वे पुन: अनूपपुर की ओर लौटेंगे। हाथियों के सीमा पर मूवमेंट को देखते हुए हाथियों की निगरानी में दोनों जिले के अमले तैनात किए गए हैं। तीन दंतैल हाथियों के झुंड के एक बार फिर अनूपपुर जिले की सीमा में आने के बाद आसपास के ग्रामीण इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
अब सताने लगा है हाथियों से भय, डिंडौरी में ली थी महिला की जान
वनपरिक्षेत्राधिकारी राजेन्द्रग्राम बताते हैं कि जिस प्रकार से हाथियों का मूड बदल रहा है और लगातार जनहानि की घटना सामने आने लगी है, इससे अब हाथियों से दशहत सा माहौल बन गया है। अनूपपुर से डिंडौरी पहुंचे इन तीन हाथियों के झुंड ने एक महिला को कुचल कर मार डाला था। वहीं शहडोल जिले में विचरण कर रहे हाथियों का झुंड लगातार जनहानि कर रहा है। जिसके बाद अब हाथियों के बदल मूड को देखते हुए हमेशा भय सताने लगा है। हालंाकि वन अमला भी अलर्ट मोड पर है, लोगो को सावधानी और सतर्कता बतरने की हिदायत दी जा रही है। आज रात इन हाथियों का मूवमेंट उनके रहवास का दिशा तय करेगा। विदित हो कि इससे पूर्व इन तीन दंतैल हाथियों ने मारवाही छग की वन सीमा से जैतहरी में प्रवेश करते हुए लगभग माह भर का समय व्यतीत करते हुए पुन: जैतहरी के रास्ते मारवाही की ओर वापसी की थी।
----------------------------------------------------

डिंडौरी से लौटे हाथियों के झुंड ने अनूपपुर की सीमा पर जमाया डेरा, राजेन्द्रग्राम की ओर वापसी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
