यहां पंचायत और निकाय चुनाव की सुरक्षा में पुलिस और वन विभाग के 400 विशेष अधिकारी तैयार
दूसरे और तीसरे चरण की चुनावी व्यवस्था पर रखेंगे निगरानी, सतर्कता से कर्तव्य निवर्हन के निर्देश
अनूपपुर
Published: June 20, 2022 12:55:57 pm
अनूपपुर। जैसे जैसे पंचायत और नगरीय निकायों के लिए मतदान की तिथियां निकट आ रही है वैसे वैसे पुलिस और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं। पचंायत और नगर चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण में मतदान कराने के लिए पुलिस व वन अधिकारियों के 400 विशेष पुलिस अधिकारियों को तैयार किया गया है। जिन्हें प्रशिक्षित कर कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रशिक्षण में जिले से कोटवार, वन आरक्षक, सुरक्षा गार्ड, सबल कैंप सुरक्षा गार्ड, मोजरबियर सुरक्षा गार्ड और चतुर्थ श्रेणी के कुल 400 विशेष पुलिस अधिकारी उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि चुनाव के दौरान विशेष पुलिस अधिकारी एक लोक सेवक की भांति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। साथ ही उन्हें चुनाव के कानूनी प्रावधनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा डयूटी के दौरान निर्भीक एवं निष्पक्ष रुप से कार्य करें। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने विशेष पुलिस अधिकारियों के मतदान के दौरान की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। जबकि वन मंडलाधिकारी डॉ. अब्दुल अलीम अंसारी ने सर्तकता के साथ डियूटी करने की समझाईस दी। साथ ही कह यह लोकतंत्र का महापर्व है, इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। एएसपी अभिषेक राजन ने उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में बताया। साथ ही मतदान डियूटी के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष रुप से सजग होकर डयूटी करने समझाईश दी। प्रशिक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक अमिता सिंह ने चुनाव संबंधी जानकारी देते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया। जिसमें एसपी अखिल पटेल, वन मंडलाधिकारी डॉ. अब्दुल अलीम अंसारी, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एएसपी अभिषेक राजन, आरआई अमिता सिंह, यातायात प्रभारी वीरेंद्र कुमरे, सूबेदार अमित विश्वकर्मा सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।
------------------------------------------------

यहां पंचायत और निकाय चुनाव की सुरक्षा में पुलिस और वन विभाग के 400 विशेष अधिकारी तैयार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
