यहां जैतहरी की ओर पग बढ़ाकर हाथियों ने लिया यू-टर्न, अब केशवानी के जंगल में डेरा
एकल मकान को बना रहे निशाना, वनविभाग ने 7 घरों को कराया खाली, परिवारों को बस्ती में भेजा
अनूपपुर
Published: June 20, 2022 01:05:09 pm
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम के नगुलादादर देवरी गांव के जंगल में डेरा जमाए दोनों हाथियों ने १८-१९ जून की रात वनविभाग की उम्मीदों पर फिर से पानी फेर दिया है। यहां रात में विचरण के दौरान हाथी ने राजेन्द्रग्राम से जैतहरी वनक्षेत्र की ओर पग बढ़ाते हुए सुबह टर्न ले लिया। जिसके बाद वे विचरण करते हुए धोपाटोला के जंगल में उपरी हिस्से पर अपना रहवास बनाया है।
यह जंगल केशवानी रोड बम्हनी बेनीबारी के जंगल से लगा हुआ है। वहीं अहिरगवां से राजेन्द्रग्राम वनपरिक्षेत्र गमन के दौरान नगुलादादर में ग्रामीण पर हाथी के हुए हमले के बाद अब वनविभाग ने ज्यादा सतर्कता दिखाना आरंभ कर दिया है। जिसे देखते हुए वनविभाग ने धोपाटोला ने आसपास के गांवों को सर्तक करते हुए जंगल से सटे एकल रूप में बने कच्चे मकानों को खाली करा दिया है। साथ ही उन घरों में रहने वाले परिवार के सदस्यों को घनी आबादी वाले बस्ती क्षेत्र में भेज दिया है। वनपरिक्षेत्राधिकारी एके निगम ने बताया कि रात के समय हाथियों के झुंड ने ज्यादा दूरी तय नहीं की है, वे आराम से ४-५ किलोमीटर की दूरी तय कर यहां पहुंचे हैं। लेकिन हाथी खाना के चक्कर में घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। नगुलादादर की घटना को देखते हुए ग्रामीणो ंको सतर्क करते हुए उन्हें दूर रखा जा रहा है, साथ ही वनकर्मियों को गांवों के साथ जंगल की सीमा तक निगरानी में रखा गया है।
एकल घरों को बना रहे निशाना, ७ घरों को कराया खाली
वनपरिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि हाथी भीड़ से दूर रहते हुए जंगल किनारे बने एकल आवासों को अधिक निशाना बना रहे हैं और घरों को तोडक़र उनमें रखे अनाज को खा रहे हैं। इसे देखते हुए धोपाटोला में जंगल से सटे ७ घरों को खाली कराया गया है, परिजनों को बस्ती में भेजा गया है। घरों पर ताला लगा है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अधिकांश परिवार जंगल के किनारे एकल रूप में मकान बना लेते हैं, जिस पर बिना खतरे की संभावना में हाथी तोड़-फोड़ मचाते हैं। रात के समय ही अब हाथियों के विचरण की दिशा तय होगी।
--------------------------------------------------

यहां जैतहरी की ओर पग बढ़ाकर हाथियों ने लिया यू-टर्न, अब केशवानी के जंगल में डेरा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
