यहां दूसरे चरण में जैतहरी के 260 बूथों पर चुनाव की तैयारी, मतदान सामग्रियों का वितरित आज
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1 लाख 43 हजार 734 मतदाता, 41 संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी
अनूपपुर
Published: June 30, 2022 11:08:54 pm
अनूपपुर। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिले के जैतहरी विकासखंड में १ जुलाई को मतदान सम्पन्न कराए जाएंगे। इसके लिए विकासखंड में २६० मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें ४१ बूथ संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। जिसमें २७ बूथों को अति संवेदनशील माना गया है। जिसकी सुरक्षा पर विशेष जवानों का पहरा रहेगा। जैतहरी के सभी २६० बूथों पर मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक सम्पन्न कराए जाएंगे। जिसमें १ लाख ४३ हजार ७३४ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें 71616 पुरुष तथा 72152 महिला तथा 6 अन्य मतदाता सम्मिलित होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीणा ने बताया कि जैतहरी में जनपद सदस्य पद के लिए 23 वार्डों में से 1 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। शेष बचे जनपद सदस्य पद के लिए 22 वार्डों में कुल 108 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र की 78 ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों में से 1 सरपंच पद का निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद शेष बचे 77 सरपंच पदों के लिए 327 अभ्यर्थी चुनाव में प्रत्याशी है। जबकि कुल 1323 पंच पदों में से 592 पंच पदों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। शेष बचे 731 पंच पदों के लिए 1682 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
1156 शासकीय सेवक मतदान कार्मिक के रूप में तैनात
निर्वाचन शाखा की जानकारी के अनुसार जैतहरी विखं के 260 मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 की तैनातगी के रूप में 1040 तथा 10 प्रतिषत रिजर्व स्टाफ के रूप में 104 तथा ऐसे 12 मतदान केन्द्र जहां मतदाता संख्या 750 से अधिक हैं में पी 2बी के नाम से 12 मतदान कार्मिकों को तैनात किया गया है। इस तरह 1156 शासकीय सेवकों की मतदान में लगाया गया है। जबकि कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 260 मतदान केन्द्रों में से 41 मतदान केन्द्र को संवेदनशील व 27 मतदान केन्द्र को अति संवेदनशील चिह्नित किया गया है।
सुरक्षा में ४५० से अधिक अधिकारी व जवान होंगे तैनात
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि 260 मतदान केन्द्रों को 16 सेक्टरों में बांटा गया है। इसमें 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 02 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रभारी नियुक्त किए हैं। 6 सेक्टर ऑफिसरों की ड्यूटी रिजर्व के रूप में लगाई गई है। इसके अलावा 6 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, 7 नगर निरीक्षक स्तर के अधिकारी, 15 उप निरीक्षक, 71 सहायक उप निरीक्षक के साथ ही 99 प्रधान आरक्षकों व 206 आरक्षकों की तैनातगी की गई है। इसके अलावा ४०० विशेष पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। मोबाइल वाहन के रूप में ४० पेट्रोलिंग वाहन रहेंगे।
-----------------------------------------------------

यहां दूसरे चरण में जैतहरी के 260 बूथों पर चुनाव की तैयारी, मतदान सामग्रियों का वितरित आज
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
