scriptयहां जमीन के नीचे सैकड़ों प्लास्टिक के डिब्बों में दबा था महुआ लहान, 650 किलो लहान पुलिस ने किए नष्ट | Here Mahua Lahan was buried in hundreds of plastic boxes under the gro | Patrika News

यहां जमीन के नीचे सैकड़ों प्लास्टिक के डिब्बों में दबा था महुआ लहान, 650 किलो लहान पुलिस ने किए नष्ट

locationअनूपपुरPublished: Jun 30, 2022 12:02:33 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

जंगल के बीच टार्च की रोशनी में शाम से रात तक चली कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

Here Mahua Lahan was buried in hundreds of plastic boxes under the gro

यहां जमीन के नीचे सैकड़ों प्लास्टिक के डिब्बों में दबा था महुआ लहान, 650 किलो लहान पुलिस ने किए नष्ट

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र में 2८ जून की शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर झीमर नाला पहाड़ी के अंदर नाले में दबिश देकर वहां से एक प्लास्टिक की जरीकेन में हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब के साथ १३० प्लास्टिक के डिब्बे में भरा ६५० किलोग्राम लहान को जब्त किया है। जब्त हुए लहान की अनुमानित कीमत ३९ हजार रुपए आंकी गई है। वहीं इस मामले में पुलिस ने शराब बनाते मौके से २५ वर्षीय आरोपी मंगल सिंह पिता कबीर सिंह निवासी कुम्हार दफाई पौराधार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर मामले से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है। थाना प्रभारी राकेश कुमार बैस ने बताया कि झीमर नाला मुख्य मार्ग से दो किलोमीटर अंदर जंगल के बीच बहती है। जंगल का फायदा उठाते हुए यहां मुखबिरों की तैनाती कर शराब माफिया महुआ शराब बनाते हैं। २८ जून को शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी, जहां शाम ६ बजे ७ अन्य पुलिस बल के साथ नाला के पास दबिश दी गई। पुलिस अमला ने मुख्य मार्ग पर वाहन को छोडक़र दो किलोमीटर भीतर पैदल पहुंचे, जहां अंधेरा होने के साथ सन्नाटा पसरा था, वहीं आरोपी को शराब बनाते पाया। मंगल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान टार्च की रोशनी में जांच पड़ताल में सैकड़ों स्थानों पर ताजी खुदाई हुई मिट़्टी नजर आई। जिसे पुलिस बलों ने खोदकर उसके अंदर छिपाए गए लहान से भरे डिब्बे को बाहर निकाला। वहीं कुछ डिब्बे झाडिय़ों के पीछे भी पाए गए। सभी को एकत्रित कर लहान को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। लहान नष्ट करने की कार्रवाई रात ९ बजे तक चली। कार्रवाई में थाना प्रभारी आरके बैस, उपनिरीक्षक एसएल मरावी, सनत द्विवेदी, संजीव त्रिपाठी, बसंत कोल, योगेंद्र मिश्रा, निरंजन खलखो, अंशु कुमार व रिंकू गोले शामिल रहे। विदित हो कि झीमर नाले में महुआ लहान से शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस और आबकारी विभाग की कई कार्रवाई के बाद भी अंकुश नहीं लग पाया है। जंगल के बीच शराब माफियाओं की टीम कार्रवाई के बाद पुन: सक्रिय हो जाती है, और सैकड़ों लीटर महुआ शराब का कारोबार करती है।
—————————————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो