scriptयहां श्वानों के हमले में चीतल की हुई मौत, इस आरोपी ने दिखाई बर्बरता, अब हुआ गिरफ्तार | Here the chital died in the attack of dogs, this accused showed vandal | Patrika News

यहां श्वानों के हमले में चीतल की हुई मौत, इस आरोपी ने दिखाई बर्बरता, अब हुआ गिरफ्तार

locationअनूपपुरPublished: May 15, 2022 09:57:32 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

शिकारी ने टांकी से अंश काटकर ले जाने किया था प्रयास

Here the chital died in the attack of dogs, this accused showed vandal

यहां श्वानों के हमले में चीतल की हुई मौत, इस आरोपी ने दिखाई बर्बरता, अब हुआ गिरफ्तार

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बड़हर बीट में 2 मई को श्वानों के हमले में मृत हुए नर चीतल और उसके एक अंश को कटाकर ले जाने के प्रयास में वन अमले ने आरोपी सेमलाल पिता कुंवर सिंह गोंड को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। बताया जाता है कि सेमलाल शिकार का आदतन अपराधी है, जिसने पूर्व में भी शहडोल जिले के वन क्षेत्र बुढार अंतर्गत खोह बीट के जंगल में फंदा लगाकर चीतल का शिकार किया था। इसमें भी प्रकरण दर्ज होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था। परिक्षेत्र सहायक किरर रिचर्ड रेडी राव ने बताया कि 2 मई को बड़हर बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 387 के बकान नाला के पास एक चीतल को आवारा श्वानों ने खदेड़ कर मार डाला था। इसमें चीतल के गर्दन की हड्डी टूटने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद समुद्धा टोला ग्राम पंचायत खोह शहडोल निवासी सेमलाल पिता कुंवर सिंह गोंड़ ने मृत चीतल का बांया अगला व पिछल पैर तथा सिर को टांगी से काटकर घर की ओर ले जा रहा था। इस दौरान रास्ते मे कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया। जिसके बाद वह नाला के पास कटे अंश को छिपाकर टांगी लेकर घर चला गया। वन विभाग को सूचना मिलने पर परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर संतोष कुमार श्रीवास्तव, बीट प्रभारी जमुडी नर्मदा प्रसाद पटेल, बीट प्रभारी बडहर अयोध्या प्रसाद पांडे ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सूचना के आधार पर आरोपी के घर पहुंचे और खून से सनी टांगी बरामद की। साथ ही नाला में छिपाकर रखे गए चीतल के शरीर का अंश भी बरामद किया। लेकिन इस दौरान आरोपी सेमलाल सिंह गांव से भाग निकला। जिसकी लगातार खोजबीन करने पर 14 मई की शाम सकरा बाजार में होने की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां उसे जेल भेजा गया है।
—————————————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो