अनूपपुर

यहां सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी को तेज रफ्तार मेटाडोर ने कुचला, मौके पर मौत

नाई के पास जाने के दौरान हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुरJun 27, 2022 / 11:31 pm

Rajan Kumar Gupta

यहां सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी को तेज रफ्तार मेटाडोर ने कुचला, मौके पर मौत

अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र के विवेकनगर के पास २६ जून की दोपहर तेज रफ्तार की मेटाडोर ने सामने आग चल रही बाइक सवार को कुचल दिया। जिसमें पहिया के सिर के उपर से गुजरने के कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान ६२ वर्षीय समसुद्दीन सिद्दकी निवासी विवेकनगर कॉलोनी के रूप में की गई है। वहीं घटना के बाद मौके पर मेटाडोर छोडक़र चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। बताया जाता है कि अमलाई की ओर से मेटाडोर क्रमांक एमपी १८ जीए 2681 आ रही थी। वहीं विवेक नगर के पास बाइक क्रमांक एमपी १८ ई 1762 में सवार समसुद्दीन सिद्दकी विवेकनगर कॉलोनी में नाई के पास जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही मेटाडोर ने समसुद्दीन सिद्दकी को बुरी तरह से रौंद दिया। मेटाडोर वाहन का पहिया समसुद्दीन सिद्दकी के सिर से गुजर गया। जिसमें मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि समसुद्दीन सिद्दकी कोल माइंस में नौकरी करते थे, जो अब रिटायर हो चुके थे। समसुद्दीन सिद्दकी रिटायर होने के बाद ईटा भ_ा दफाई में रहते थे। जहां रविवार को विवेक नगर कॉलोनी में नाई के पास आए थे। वहीं घटना से नाराज भीड़ ने मेटाडोर वाहन में भी तोडफ़ोड़ किया है। इस पूरे मामले में पुलिस मामला दर्ज करते हुए वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। इस दौरान घंटाभर के लिए सडक़ पर लोगों की भीड़ जुटी रही।
——————————————————

Hindi News / Anuppur / यहां सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी को तेज रफ्तार मेटाडोर ने कुचला, मौके पर मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.