यहां इस मंत्री ने राज्य सरकार की प्रशंसा, कहा-जरूरतमंदों के हित संवर्धन के हो रहे बेहतर प्रयास
ग्राम लालपुर में ग्राम गौरव दिवस को किया सम्बोधित, कोविड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी हुए सम्मानित
अनूपपुर
Published: April 21, 2022 11:42:36 am
अनूपपुर । ‘मप्र में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के अनुरूप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन पीएम नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कुशल शासकीय प्रबंधन से शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन कर गांव-गांव का विकास किया जा रहा है, यह देखकर मैं अभिभूत हूं।’ यह विचार केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत लालपुर (पूर्व) में ग्राम गौरव दिवस व शासकीय कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों से समीक्षा एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए भारत सरकार व मप्र सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। नवाचारों के परिणाम भी बेहतर है। उन्होंने जरूरतमंदों के हित संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैश्विक महामारी में केन्द्र व राज्य सरकार ने जनता की चिंता की मप्र के मुख्यमंत्री ने आगे आकर जन कल्याण की जो मदद की, चुनौती से संघर्ष किया वह प्रेरणादायी है। उन्होंने मुख्यमंत्री को संवेदनशील, जनता के प्रति सदैव चिन्तित और जनहित में समर्पित रहने वाले जननायक की उपाधि से विभूषित किया। उन्होंने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, सामाजिक सुरक्षा की वृद्धावस्था पेंशन योजना, संबल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पीएम आवास ग्रामीण योजना का उल्लेख करते हुए राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वयन के किए जा रहे प्रयास की सराहना की। कलेक्टर सोनिया मीना ने केन्द्रीय मंत्री को सरकार की शासकीय योजनाओं के जिले में क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी। जिपं सीईओ हर्षल पंचोली ने पीएम आवास, ग्रामीण अभ्युदय नवाचार योजनाओं के संदर्भ में जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान के हाथों केन्द्रीय राज्यमंत्री को भेंट कराई। इस मौके पर मंत्री ने पीएम गरीब कल्याण योजना अन्न योजना के तहत सुनीता बाई, अधारी लाल, कमल सिंह, बाला सिंह को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण तथा बहादुर सिंह, दुलहरा बाई, श्यामा बाई, रामचन्द्र, फूलबाई, भानमती को सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्रक भेंट किया। वहीं कोविड महामारी के दौर में सराहनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भी केंद्रीय राज्य मंत्री ने सम्मानित किया।
-------------------------------------------------------

यहां इस मंत्री ने राज्य सरकार की प्रशंसा, कहा-जरूरतमंदों के हित संवर्धन के हो रहे बेहतर प्रयास
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
