यहां खदान से दो वाहन भरकर ले जा रहे थे पत्थर, चालकों के पास नहीं थी टीपी
जब्त वाहन और पत्थर की अनुमानित कीमत 20.40 लाख रूपए
अनूपपुर
Updated: May 07, 2022 10:58:54 pm
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम बधार के पत्थर खदान से दो वाहनों में ५ मई को पत्थर लोड कर चोरी-छिपे ले जाने की सूचना पर पुलिस ने वाहनों को जब्त करने की कारवाई की है। थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बधार पत्थर खदान से चोरी कर अवैध रूप से बोल्डर अनूपपुर क्रेशर ले जाया जा रहा है। एसपी के निर्देशन में तत्काल टीम ने ग्राम लांघाटोला पहुंचकर डंपर एमपी 18 जीए 1907 एवं एमपी 18 जीए 2467 दोनों वाहनों को रोककर जांच की गई। जिसमें बोल्डर लोड होना पाया गया था। चालक २२ वर्षीय मुकेश यादव पिता शिवचरण यादव निवासी गोलंदा धनपुरी शहडोल एवं ३४ वर्षीय नरेन्द्र सिह गोंड़ पिता कुंवर सिंह गोंड निवासी बैरीबांध अनूपपुर से पूछताछ करने पर मौके पर परिवहन सम्बंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए गए। चालक के पास टीपी कागजात भी नहीं था। दोनों डंपर पत्थर लोड अनुमानित कीमत 20 लाख 40 हजार रूपए का मसरूखा बनाते हुए जब्त कर थाना में खड़ा कराया गया है। प्रकरण में विभिन्न धाराओं व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आरोपी चालक व वाहन स्वामी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल, उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे, सहायक उपनिरीक्षक मणिराज सिंह सहित अन्य शामिल रहे। बताया जाता है कि राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में पत्थर खदान अधिक है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर ग्रामीण भी निजी भूमि पर निकलने वाले पत्थर के चट्टानों को तोडक़र वाहन के माध्यम से क्रेशर तक पहुंचाते हैं। इसके कारण इन क्षेत्रों में अवैध पत्थर उत्खनन और परिवहन का कारोबार अधिक है। जिसमें पुलिस मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई कर वाहनों को जब्त करती है।
---------------------------------------------------

यहां खदान से दो वाहन भरकर ले जा रहे थे पत्थर, चालकों के पास नहीं थी टीपी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
