यहां प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले में पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका
जनपद में पुष्पराजगढ़ और नगरीय निकाय में पसान में सबसे अधिक महिला मतदाता
अनूपपुर
Updated: June 17, 2022 12:11:44 pm
अनूपपुर। देश की राजनीति में महिलाओं के बढ़ते कद के साथ अब ग्राम पंचायत और नगरीय सरकार में बनने में भी इनकी भूमिका कम नहीं आंकी जा रही है। इस वर्ष त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में भी महिला मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। अनूपपुर में तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगर निकाय की चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। इसमें पहला मतदान पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत में आगामी २५ जून को सम्पन्न कराएं जाएंगे। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर की जा रही है। जिले की चार जनपदों से जहां २ लाख १५ हजार ४९३ महिला मतदाता हैं, वहीं छह नगरीय निकाय जहां चुनाव कराए जाने हैं से ३३ हजार ७५३ महिला मतदाताएं मतदान करेगी। माना जाता है कि महिला मतदाताओं की भागीदारी भी सम्बंधित चुनाव में प्रत्याशियों की हार-जीत में काफी महत्वपूर्ण रहेगी। निर्वाचन शाखा के आंकड़ों को देखा जाए तो जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ तो नगरीय निकाय पसान में महिला मतदाताएं अन्य जनपदों व नगर निकाय से अधिक है। यहां अनूपपुर के चारों जनपद में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। जबकि नगरपालिका डूमरकछार में सबसे कम महिला मतदाताएं हैं।
जिले के चारो जनपदों में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता
मतदान में महिलाओं की भागीदारी और शासकीय योजनाओं के तहत वोटर आईडी कार्ड बनवाने में महिलाओं की भूमिका यहां स्पष्ट होती है। जिले के चारो जनपदों में ४ लाख २७ हजार ६५६ मतदाताओं में २ लाख १५ हजार ४९३ महिला मतदाता हैं। इनमें पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत में ८३३८० तो जैतहरी में ७२१५२, अनूपपुर में ३८३०१ तो कोतमा में २१६६० महिला मतदाताएं हैं। जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या २ लाख १२ हजार १४० हैं।
पुष्पराजगढ़ में महिला मतदाताएं सभी चुनावों में असरकारक
अब तक जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव या विधानसभा और लोकसभा के कई चुनाव हुए हैं, जिसमें पुष्पराजगढ़ की महिला मतदाताओं का असर सभी चुनावों पर दिखा है। इसका परिणाम यह रहा है कि यहां कई बार जीत के कगार पर पहुंचे उम्मीदवार हार का मुंह देखा है। जबकि चुनावी परिणामों में महिलाओं की प्रतिशतता भी सबसे अलग रही है। हालंाकि नगरीय निकाय चुनाव में इस वर्ष तीन नवीन नगर परिषदों के शामिल होने से यहां प्रथम बार हो रहे मतदान में पुरुषों के साथ महिला मतदाताओं की संख्या कम ही है।
नगरीय निकाय में पुरुष और महिला मतदाता
नगरीय निकाय पुरुष महिला अन्य कुल
अनूपपुर ९५७६ ९०४५ ०४ १८६३५
पसान १०१३३ ९२१७ ०१ १९३५१
अमरकंटक २९९३ २७९८ ०० ५७९१
बनगवां ७७७८ ६७३९ ०१ १४५१८
डोला ४०७३ ३७३३ ०० ७८०६
डूमरकछार २६१८ २२२१ ०० ४८३९
---------------------------------------------------
कुल ३७१७७ ३३७५३ ०६ ७०९३०
जनपद पंचायतों में पुरुष और महिला मतदाताओं की भागीदारी
जनपद पंचायत पुरुष महिला अन्य कुल
अनूपपुर ३८०७६ ३८३०१ ०६ ७६३८३
जैतहरी ७१६१६ ७२१५२ ०६ १४३७७४
कोतमा २१६०३ २१६६० ०१ ४३२६४
पुष्पराजगढ़ ८०८४५ ८३३८० १० १६४२३५
------------------------------------------------------
कुल २१२१४० २१५४९३ २३ ४२७६५६
-----------------------------------------------------------

यहां प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले में पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
