यहां महिलाओं ने पक्षियों के लिए सकोरे लगाने की संभाली जिम्मेदारी, दाना-पानी डाल संरक्षण के दिए संदेश
पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: ग्रामीण महिलाओं को भी आसपास के पेड़ों पर सकोरे लगाने करेंगे प्रेरित
अनूपपुर
Published: June 12, 2022 11:35:51 am
अनूपपुर। पत्रिका पक्षी मित्र अभियान में अब तक युवाओं की मुख्य भागीदारी रही है। लेकिन अब महिलाओं ने भी पत्रिका अभियान में सहयोग प्रदान करते हुए पत्रिका पक्षी मित्र अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ली है। बिजुरी नगर के महिलाओं ने पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था बनाते हुए उनके लिए दाना की भी व्यवस्था बनाई है। महिलाओं ने अभियान के दौरान सूर्य मंदिर देवी तालाब में सकोरे लगाकर पक्षियों के संरक्षण का संदेश दिया।
महिला नेत्री नमिता कैलाश कोल ने पत्रिका पक्षी मित्र अभियान से प्रेरित होकर पक्षियों के दाने पानी के इंतजाम किए। वहीं देवी तालाब परिसर में स्थित पेड़ों पर अपने सहयोगी महिलाओं के साथ सकोरे लगाकर पेयजल की व्यवस्था की। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं से भी इस अभियान से जुडक़र पक्षियों के लिए इस भीषण गर्मी में पेयजल की व्यवस्था करने का आग्रह किया। महिलाओं का कहना था कि वे अब अन्य महिलाओं को भी इससे जोडऩे की पहल करेंगे और पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था बनाएंगे। उनका कहना है कि किसी को पानी पिलाना वैसे भी पुण्य का काम माना गया है। ऐसे में भीषण गर्मी में प्यासे पक्षियों व मवेशियों को पानी पिलाकर पुण्य के साथ जीवन बचाने का भी काम करेंगे।
घरों में महिलाएं बनाएं पक्षियों के दाने पानी की व्यवस्था
सकोरे लगाने के दौरान सभी महिलाओं से नमिता कैलाश कोल ने घरों में छत एवं सहित अन्य स्थानों पर सकोरे लगाकर पानी और दाने की व्यवस्था करने का आह्वान किया। ताकि इस भीषण गर्मी में उन्हें बचाया जा सके। इस दौरान अन्नू देवी, पूजा, मधु, गीता, गुडिय़ा, मीरा उपस्थित रहीं।
----------------------------------------------

यहां महिलाओं ने पक्षियों के लिए सकोरे लगाने की संभाली जिम्मेदारी, दाना-पानी डाल संरक्षण के दिए संदेश
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
