scriptहाईकोर्ट के न्यायाधीश ने ग्रामीणों को दी विधिक सहायता की जानकारी | High court judge gave information about legal aid to villagers | Patrika News
अनूपपुर

हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने ग्रामीणों को दी विधिक सहायता की जानकारी

विश्वविद्यालय में आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवा योजना शिविर का हुआ आयोजन

अनूपपुरJan 20, 2020 / 11:52 pm

Rajan Kumar Gupta

High court judge gave information about legal aid to villagers

हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने ग्रामीणों को दी विधिक सहायता की जानकारी

अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवा योजना के संबंध में वृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण संजय यादव के मुख्य आतिथ्य में एवं गिरीबाला सिंह सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर, प्रकाश मणि त्रिपाठी कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक, डॉ. सुभाष कुमार जैन जिला न्यायाधीश अनूपपुर शामिल हुए। शिविर का शुभारंभ न्यायमूर्ति संजय यादव के द्वारा दीप प्रज्ज्वल्लित कर किया गया। न्यायमूर्ति द्वारा विधिक सहायता के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गई। श्री यादव द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 9 बालिकाओं को प्रमाण-पत्र, किसानों को उन्नत किस्म के बीज एव ंनाशपाती के पौधे का वितरण किया गया। वहीं गिरीबाला सिंह द्वारा नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। शिविर में आदिवासी कल्याण विभाग कृषि विभाग महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, मत्सय विभाग, आदिवासी कल्याण विभाग, कृषि विभाग, उधानिकी विभाग, शिक्षा विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टॉल लगाए गए थे। स्टॉल के माध्यम से शिविर में आए ग्रामीण जनों को प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण एवं विभागों से संबंधित जानकारी दी जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण जनों को दवाईयों का वितरण भी किया गया। समूह की महिलाओं द्वारा न्यायमूर्ति को कोदो के पैकेट भेंट किए। शिविर का संचालन भू-भास्कर यादव अपर जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा किया गया। इस मौके पर राज्य प्राधिकरण के उप-सचिव डीके सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, जिला अनूपपुर से प्रथम अपर जिला न्यायाधीश राजेश अग्रवाल, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश भूपेन्द्र नकवाल, अपर जिला न्यायाधीश रविन्द्र कुमार शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश केपी सिंह, सुशील अग्रवाल, राकेश सनोडिया, सीताशरण यादव, प्रशिक्षु न्यायाधीश, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे सहित अन्य विश्वविद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।
————————

Home / Anuppur / हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने ग्रामीणों को दी विधिक सहायता की जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो