शासकीय भूमि पर बन गया मकान, पत्राचार तक सीमित रही कार्रवाई
राजस्व अमले की उदासीनता से बढ़ता जा रहा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण
अनूपपुर
Published: January 22, 2022 10:29:07 pm
अनूपपुर। कोतमा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत थानगांव में स्कूल परिसर में निर्माण कार्य के लिए रिक्त शासकीय भूमि पर स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। अतिक्रमण करते हुए मकान का निर्माण भी कई महीनों से किया जा रहा है। जिसमें राजस्व अमले की कार्रवाई सिर्फ पत्राचार तक ही सीमित होकर रह गई है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत थानगांव में स्थित शासकीय खसरा क्रमांक 642/1 रकवा 0.045 हेक्टेयर भूमि के अंश भाग पर स्थानीय दो व्यक्तियों द्वारा मजदूर लगा कर मकान का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत किए जाने के बाद भी राजस्व अमले के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बॉक्स: हाई स्कूल भवन का होना है निर्माण, पुलिस ने भी नहीं की कार्रवाई
शासन द्वारा माध्यमिक विद्यालय थानगांव का उन्नयन करते हुए इसे हाई स्कूल का दर्जा दिया गया है। जिसका विद्यालय भवन अब तक नहीं बन पाया है। भविष्य में इसी स्थल पर हाई स्कूल भवन का निर्माण भी होना है। जिसके बावजूद इस मामले पर राजस्व अमले के द्वारा सिर्फ पत्राचार तक की कार्रवाई में सीमित रखा है। मामले में नायब तहसीलदार बिजुरी कार्यालय के द्वारा 19 जनवरी को थाना प्रभारी बिजुरी को निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें यह भी उल्लेख किया गया था कि वर्तमान में पटवारी संघ के हड़ताल में होने के कारण उक्त भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाते हुए थाना प्रभारी से जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिस पर बिजुरी पुलिस के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
------------------------------------------------------------

शासकीय भूमि पर बन गया मकान, पत्राचार तक सीमित रही कार्रवाई
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
