बेजुबान पक्षियों की सहायता में मानवों ने बढ़ाए हाथ, छत और पेड़ पर सकोर लगा किया दाना-पानी का इंतजाम
पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: पक्षियों की प्यास बुझाने आगे आए नागरिक, पत्रिका अभियान की सराहना
अनूपपुर
Updated: April 04, 2022 12:28:19 pm
अनूपपुर। गर्मी की दस्तक के साथ वातावरण की आवोहवा गर्म हो चली है, तपती धरती और गर्म हवाओं के थपेड़ों में कंठ सूख रहा है। जिसमें मानव के साथ पशु पक्षियों में प्यास बढ़ चली है। गला तर करने पानी की चाहत में मानव, पशु, पक्षी इधर उधर भटक रहे हैं। इसी कड़ी में पत्रिका द्वारा बेजुबान पक्षियों की गर्मी में भूख तथा प्यास बुझाने के लिए पक्षी मित्र अभियान चलाया गया है। जो ग्रीष्म ऋतुु में पक्षियों को होने वाले पेयजल की संकट तथा खाने-पीने के इंतजाम को पूरा कराने के साथ उन्हें मानवों के साथ मित्रवत संबंध बनाने, उनकी सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के भी प्रयास कराए गए हैं। इससे जहां पर्यावरण में पक्षियों की विलुप्ता को बचाया जा सकेगा, वहीं पक्षियों को नवजीवन भी दिया जा सकेगा। इससे जुड़ते हुए नगर के वरिष्ठ नागरिक एवं युवाओं के द्वारा पक्षियों के संरक्षण एवं उनके भोजन तथा पानी के प्रबंध के लिए जगह जगह पर सकोरे लगाए जा रहे हैं, जिनमें पानी तथा पक्षियों के लिए खाने के लिए दाने रखे जा रहे हैं। पक्षी मित्र अभियान के तहत बिजुरी नगर के वरिष्ठ नागरिक व कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी रामानंद पांडेय द्वारा अपने घर की छत पर पक्षियों के दाने तथा पानी पीने के लिए सकोरे का प्रबंध किया गया है । इसके साथ ही पत्रिका पक्षी मित्र अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने लिए तो हर व्यवस्थाएं बना लेता है, लेकिन बेजुबान पक्षियों को ग्रीष्म ऋतु में खाने-पीने का प्रबंध न होने से दिनों दिन उनकी संख्या घटती जा रही है। जिसको देखते हुए पत्रिका द्वारा चलाया गया अभियान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि धार्मिक दृष्टि में मानव हमेशा से पक्षियों में अक्सर अपने पितर से सम्बंध को भी जोड़ता चला आ रहा है। इसी परम्परा में पितर पक्ष जैसे कर्मकांड जिसमें कौओ सहित अन्य पक्षियों के लिए लोग दाना-पानी की व्यवस्था बनाते हैं, अगर लोग इसे नियमित करें तो हजारों पक्षियों की जान को बचाया जा सकता है।
बॉक्स: पिपलेश्वर महादेव में रखे गए सकोरे, युवाओं ने कहा-नियमित करेंगे सेवा
भाजपा मंडल बिजुरी के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ला के द्वारा पक्षी मित्र अभियान से प्रेरणा लेते हुए नगर के पीपल चौराहे पर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर स्थित पीपल के पेड़ पर तीन सकोरे लगाते हुए पक्षियों के लिए पेयजल तथा दाने की व्यवस्था की है। इसके साथ ही पूरे नगर में कार्यकर्ताओं के माध्यम से सभी स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में सकोरे लगाए जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि अभियान ही सही पत्रिका ने बेजुवान पक्षियों की सेवा के लिए एक सराहनीय पहल की है, इसे नियमित सेवा के रूप में चलाया जाएगा।
-----------------------------------------------

बेजुबान पक्षियों की सहायता में मानवों ने बढ़ाए हाथ, छत और पेड़ पर सकोर लगा किया दाना-पानी का इंतजाम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
