सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, भूख हड़ताल करने की दी चेतावनी
ग्रामीणों का आरोप- कम दे रहा खाद्यान्न, मांगने पर मारपीट करने लगाया आरोप
अनूपपुर
Published: May 02, 2022 11:22:59 pm
अनूपपुर। कोतमा जनपद पंचायत के ग्राम मौहरी के सैकड़ो ग्रामीण २ मई को बसखली पंचायत के सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने कलेक्टर को पत्र सौंपते हुए सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। जिस पर कलेक्टर सोनिया मीणा ने तत्काल दो ग्रामीणों को कक्ष में बुलाकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए मामले की जांच कोतमा एसडीएम को देते हुए कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद दोपहर ग्रामीण वापस गांव लौटे।
ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी शिकायत में बताया कि महिला स्व-सहायता समूह ग्राम मौहरी, ग्राम पंचायत बसखली के लिए प्रिया शुक्ला के नाम स्वीकृत शासकीय उचित मूल्य का दुकान को उसके पति संचालित करता हैं। मदद के रूप में उनकी मां भी रहती है। यहां हितग्राहियों के राशन पर्ची पर उनकी निर्धारित मात्रा पर पेन से कम मात्रा लिखकर खाद्यान्न वितरित करता है। जबकि पोर्टल पर सम्बंधित व्यक्ति के नाम के आगे निर्धारित पूरा अनाज की मात्रा दिखता है। इस सम्बंध में कम खाद्यान्न देने पर विरोध करने पर सेल्समैन का पति ग्रामीणों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करता है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बसखली अंतर्गत ग्राम बसखली में शासकीय उचित मूल्य की दुकान वहां के स्व-सहायता समूह को स्वीकृत है। जिसमें प्रिया शुक्ला समूह की सदस्य है। लेकिन 5 वर्षो से संचालित इस राशन दुकान को उसका पति एवं उनकी मां संचालित कर रही है। खाद्यान्न में कभी गेहूं की मात्रा कम तो कभी चावल की मात्रा कम रहती है। बताया जाता है कि १८ अप्रैल को ग्रामीण वाहिद राशन लेने गया था, जहां सेल्समैन ने मारपीट की थी। इस सम्बंध में पुलिस में शिकायत की गई थी। जिसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। साथ ही जिला खाद्य आपूर्ति विभाग में भी सूचना दी गई थी, लेकिन यहां भी विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे नाराज होकर आज ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे।
वर्सन:
सम्बंधित मामले की जांच के लिए कोतमा एसडीएम को निर्देशित किया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सोनिया मीणा, कलेक्टर
-------------------------------------------------

सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, भूख हड़ताल करने की दी चेतावनी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
