scriptसुरक्षाओं के मुआयने में आईजी पहुंचे मप्र. के अंतिम छोर, सीमाओं पर चेकपोस्टों का किया निरीक्षण | IG arrives in the custody of security Inspection of checkposts on the | Patrika News
अनूपपुर

सुरक्षाओं के मुआयने में आईजी पहुंचे मप्र. के अंतिम छोर, सीमाओं पर चेकपोस्टों का किया निरीक्षण

कोतमा अनुविभागीय थानों का किया निरीक्षण, अपराधियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

अनूपपुरMar 16, 2019 / 08:45 pm

Rajan Kumar Gupta

IG arrives in the custody of security Inspection of checkposts on the

सुरक्षाओं के मुआयने में आईजी पहुंचे मप्र. के अंतिम छोर, सीमाओं पर चेकपोस्टों का किया निरीक्षण

अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र में आगामी २८ अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने एंव बार्डर क्षेत्रों के निरीक्षण को लेकर 16 मार्च की दोपहर शहडोल जोन पुलिस महानिरीक्षक एसपी सिंह ने अनूपपुर जिले के कोतमा अनुविभागीय बार्डर सीमा का निरीक्षण किया। जहां सीमा पार से गुजरने वाले वाहनो की संघन चेकिंग करने व जांच के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने रामनगर, बिजुरी, कोतमा एंव भालूमाडा थानों का भी निरीक्षण किया। साथ ही छग सीमा में चौकी स्थापित कर सघन चेकिंग के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान डीआईजी पीएस उईके, पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत, एसडीओपी एसएन प्रसाद एंव संबधित थानों के प्रभारी शामिल रहे। आईजी ने चुनाव के पूर्व सभी थानो में शस्त्र लाईसेंस को जमा कराने के निर्देश देते हुए अवैध कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, वांरटियों की धरपकड़, मादक पदार्थ तस्कर सहित निगरानी बदमाशों पर नजर रखने बात कही। चुनाव को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही ना हो एंव चुनाव प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई कर जिलाबदर प्रतिवेदन बनाकर पेश करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिया। जिससे बदमाशों को जिले का बाहर का रास्ता दिखाया जा सके। साथ ही थाना प्रभारियों को क्षेत्र में रात्रि गश्त तेज करने के साथ साथ संदिग्धों पर निगरानी, होटल, लॉज सहित बस स्टैंडों पर निगरानी व जांच कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर आईजी ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन थाना क्षेत्र के अलग-अलग प्वाईंटो में टीम सहित वाहनों की संघन जांच अभियान चलाई जाए। ताकि क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगों कीपहचान जांची जा सके। बाहरी लोगों की थाने में मुसाफिरी दर्ज करने एंव रात्रि गस्त के दौरान लॉजो में रूकने वालो की जानकारी लेने व कार्रवाई के निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि आगामी दिनों मे होने वाले चुनाव को निष्पक्षता एंव शांति के साथ संपंन कराया जाएगा। रेंज के समस्त थाना क्षेत्रों को सुरक्षा बरतने की हिदायत के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्रों को जोडऩे वाली सरहदों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो