scriptउच्च शिक्षा में नए प्रतिमान स्थापित करने का आह्वान, आईजीएनटीयू ने मनाया 12वां स्थापना दिवस समारोह | IGNTU celebrates 12th raising day celebration, inviting new paradigms | Patrika News

उच्च शिक्षा में नए प्रतिमान स्थापित करने का आह्वान, आईजीएनटीयू ने मनाया 12वां स्थापना दिवस समारोह

locationअनूपपुरPublished: Apr 20, 2019 12:24:36 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेता पुरस्कृत

IGNTU celebrates 12th raising day celebration, inviting new paradigms

उच्च शिक्षा में नए प्रतिमान स्थापित करने का आह्वान, आईजीएनटीयू ने मनाया 12वां स्थापना दिवस समारोह

अनूपपुर। उच्च शिक्षा में नए प्रतिमान स्थापित करने के आह्वान के साथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय का 12वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर की गई महत्वपूर्ण पहल और छात्रों के निरंतर प्लेसमेंट को बड़ी उपलब्धि बताते हुए इन प्रयासों को तीव्र गति देने का आह्वान किया गया। रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एक पखवाड़े से चली आ रही खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। कुलपति प्रो. टीवी कटटीमनी ने 11 वर्ष के अल्प समय में विश्वविद्यालय द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि कैंपस के विकास के साथ ही छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षक सतत प्रयासरत हैं। कोशिश की जा रही है कि छात्रों को सरकारी नौकरी के लिए तैयार करने के साथ ही स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए आवश्यक जानकारी और प्रोत्साहन भी मिल सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त स्पोटर्स काम्पलेक्स तैयार होने के बाद अब छात्रों को खेलों में भी उपयोगी प्रशिक्षण मिल सकेगा। उन्होंने टूरिज्म, मैनेजेजमेंट और शिक्षा छात्रों के प्लेसमेंट का जिक्र करते हुए अन्य संकायों से भी कैंपस प्लेसमेंट के लिए लगातार प्रयास करने को कहा। उनका कहना था कि छात्रों को अकादमिक ज्ञान के साथ ही कौशल निर्माण का भी प्रयास किया जाना चाहिए जिससे उन्हें इंडस्ट्री में उचित स्थान मिल सके। प्रो. कट्टीमनी ने कहा सरकारी नौकरी के सीमित अवसर हैं, लेकिन कौशल विकास की अपार संभावनाएं है। उन्होंने जनजातीय कलाओं को प्रोत्साहित कर कौशल विकास पर बल दिया। मुख्य अतिथि राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. अरूण कुमार पुजारी ने डाटा के विभिन्न अनुप्रयोगों के बारे में जानकारी देते हुए इसके आधुनिक जीवन में प्रयोग के बारे में रोचक जानकारी प्रदान की। उन्होंने ओला और उबेर के बिजनेस मॉडल को छात्रों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए डाटा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने विवि के पाठ्यक्रम को उद्योगों की मांग के अनुसार निरंतर परिवर्तित करने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विकास पाठक ने कक्षाओं में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रमों को समाज की आवश्यकता के अनुरूप तैयार करने की आवश्यकता बताई। विवि के 12वें स्थापना दिवस समारोह में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कंप्यूटर साइंस और पत्रकारिता के छात्रों ने जनजातीय नृत्य प्रस्तुत किया। उत्तर-पूर्व के छात्रों ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। केरल और ओडि़सा के छात्रों की प्रस्तुति भी काफी सराही गई। इस मौके पर कुलसचिव पी सिलुवैनाथन, प्रो. नवीन कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो