scriptरेत का अवैध उत्खनन: वन अमले से मारपीट के बाद भगाया ट्रैक्टर जैतहरी से जब्त, आरोपियों की नहीं गिरफ्तारी | Illegal excavation of sand: tractor seized from jaithari after fightin | Patrika News
अनूपपुर

रेत का अवैध उत्खनन: वन अमले से मारपीट के बाद भगाया ट्रैक्टर जैतहरी से जब्त, आरोपियों की नहीं गिरफ्तारी

25 किलोमीटर दूर जैतहरी के ग्राम बचहा में छिपा कर रखा गया था ट्रैक्टर

अनूपपुरJan 16, 2021 / 06:18 pm

Rajan Kumar Gupta

Illegal excavation of sand: tractor seized from jaithari after fightin

रेत का अवैध उत्खनन: वन अमले से मारपीट के बाद भगाया ट्रैक्टर जैतहरी से जब्त, आरोपियों की नहीं गिरफ्तारी

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र कोतमा के हरद बीट में गुरूवार की सुबह १ बजे रेत के अवैध उत्खनन को रोकने गए वन अमले पर रेत माफियाओं द्वारा किए गए हमले और थाने में दर्ज कराई गई शिकायत बाद वन विभाग ने भगाए गए ट्रैक्टर को शुक्रवार की दोपहर २५ किलोमीटर दूर जैतहरी के बचहा गांव से जब्त करने में सफलता पाई है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक कमलेश सिंह ट्रैक्टर वाहन को अपने जीजा के छोटे भाई रेशम सिंह की बाड़ी में छुपाया था। चालक फरार पाया गया है। वहीं वन कर्मचारियों के साथ मारपीट में शामिल सभी छह आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। डिप्टी रेजर लतार दिलीप कुमार ओगरे ने बताया कि घटना के बाद अवैध उत्खनन में उपयोग किए गए वाहन क्रमांक एमपी १८ एए ९००७ के विरूद्ध वन अपराध में दर्ज कर तलाश की जा रही थी। जिसकी सूचना मिलने पर वनकर्मियों को भेजकर जब्त किया गया है। वहीं भालूमाड़ा थाना प्रभारी रामनाथ आर्मो ने बताया कि वन विभाग द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद आरोपियों के घरों पर दबिश देते हुए गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। लेकिन आरोपी पहले से ही फरार हो चुके थे। सूचना जुटाई जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
विदित हो कि बुधवार की मध्यरात्रि वन अमले को हरद बीट में अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिली थी। जिसके बाद डिप्टी रेंजर दिलीप कुमार ओगरे, बीट गार्ड हरद कुशल प्रसाद मानिकपुरी, वनरक्षक लतार मनोज कुमार चौधरी रात लगभग 1 बजे हरद जंगल के चकरी मोड नदी के पास पहुंचे। जहां सामने की ओर से ट्रैक्टर वाहन में रेत भरकर लाया जा रहा था। रोकने पर पास के एक वाहन से तीन व्यक्ति मौके पर आ पहुंचे। जिनके द्वारा ट्रैक्टर रोक रहे अमले के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई। इसके बाद उनके तीन अन्य साथी भी मौके पर आ पहुंचे। जिनके द्वारा पत्थर से हमला करते हुए फरार हो गए। इस घटना में डिप्टी रेंजर सहित अन्य कर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने मामले में बबुआ मुसलमान, अमीन मुसलमान, दुर्गा बसोर सहित तीन अज्ञात साथी सभी निवासी जमुना के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
———————————————–

Home / Anuppur / रेत का अवैध उत्खनन: वन अमले से मारपीट के बाद भगाया ट्रैक्टर जैतहरी से जब्त, आरोपियों की नहीं गिरफ्तारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो