scriptस्कूल भृत्य के निवास में चोरी करने वाले आरोपियों को कारावास | Imprisonment for accused of stealing school residence | Patrika News

स्कूल भृत्य के निवास में चोरी करने वाले आरोपियों को कारावास

locationअनूपपुरPublished: Sep 13, 2019 03:46:45 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

न्यायाधीश ने आरोपी को 01 वर्ष के कारावास से किया दंडित

Imprisonment for accused of stealing school residence

स्कूल भृत्य के निवास में चोरी करने वाले आरोपियों को कारावास

अनूपपुर। चचाई थाना के पटना गांव में संचालित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में निवासरत भृत्य के आवास से चोरी के मामले में न्यायालय प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी ज्योति राजपूत ने आदेश में दोषी आरोपी विष्णु प्रजापति पिता बाबूलाल प्रजापति निवासी ग्राम पटना थाना चचाई को 1 वर्ष के कारावास एवं 1000 रूपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। राज्य की ओर से मामले में सहायक अभियोजन अधिकारी राकेश कुमार पांडेय द्वारा पैरवी की गई। मामले की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने बताया कि 4 मई 2018 को स्कूल परिसर में निवासरत कमरे में ताला बंद करके भृत्य अपने गृह ग्राम चला गया था। करीब 8 बजे उसे फोन पर बताया गया कि उसके कमरे का ताला टूटा हुआ है और चोरी हुई है। भृत्य ने स्कूल स्थित कमरे पर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर से कलर टीवी और अन्य सामान कोई चोर चोरी करके ले गए थे। भृत्य ने घटना की रिपोर्ट देवहरा चौकी में र्द कराई थी, जिसपर पुलिस ने संदेही आरोपी को पकडक़र पूछताछ की तो चोरी करना कबूल किया। विवेचना पूर्ण होने के बाद प्रतिवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां अपराध प्रमाणित पाए जाने पर न्यायालय द्वारा आरोपी को यह सजा सुनाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो