यहां जमीनी विवाद में मामा ने भांजा पर चाकू से कर दिया हमला, लगे 12 टांके
रास्ता रोककर सीने पर किया वार, पूर्व में भी तीन भाईयों ने तलवार लेकर किया था विवाद
अनूपपुर
Published: April 16, 2022 10:59:14 pm
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा तिराहा स्थित एक्सीलेंस स्कूल के सामने दुकान पर कब्जा को लेकर तीन भाईयों द्वारा तलवार चमकाते हुए भय के माहौल बनाने के प्रकरण अभी शांत नहीं हुए थे कि १४ अप्रैल की रात २८ वर्षीय युवक दीप्तेश उर्फ राजू दाहिया पर उसके ही मामा नरेश दाहिया एवं एक अन्य व्यक्ति द्वारा चाकू से प्रहार कर हत्या के प्रयास किए गए। गंभीर रूप से घायला हुए राजू दाहिया ने घटना की सूचना परिजनों को दी, जहां परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए राजू दाहिया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि युवक दीप्तेश उर्फ राजू दाहिया १४ अप्रैल की रात बाइक से स्मार्ट सिटी से अपने घर की ओर जा रहा था, तभी चंद मीटर बाद अमरकंटक तिराहा-रेलवे अंडरब्रिज बाईपास मार्ग पर संचालित खेडिय़ा कांटाघर के पास बाइक सवार दो व्यक्ति मिले, जिसमें एक उसका मामा नरेश दाहिया और दूसरा एक अन्य सोनी व्यक्ति जिसे देखने पर पहचान सकता है था। उसके मामा ने राजू को आवाज देकर बाइक रूकवाया। राजू दाहिया ने मामा को पहचानते हुए बाइक रोक दी, तभी किसी बात लेकर विवाद हुआ और फिर मामा ने चाकू से प्रहार कर दिया। इसके चाकू सीने पर प्रहार किए गए। घटना के बाद दोनों बाइक पर सवार रेलवे अंडरब्रिज की ओर भाग निकले। वहीं राजू दाहिया ने घटना की सूचना परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस ने मामा सहित अन्य पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि गंभीर चोट के कारण लगभग 12 टांके लगे हैं। जिला अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं सुरक्षा व्यवस्थाओं में पुलिस बल भी तैनात रखे गए हैं।
बॉक्स: दो दिन पूर्व तलवार लेकर कब्जा करने की घटी थी घटना
१३ अप्रैल को ही दुकान पर कब्जा को लेकर एक्सीलेंस स्कूल अनूपपुर के सामने रामकृष्ण सोनी, रामकिशोर सोनी तथा विनय सोनी तीनों निवासी चोलना के द्वारा दीप्तेश उर्फ राजू दहिया को तलवार लेकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसमें विवाद में दोनों पक्षों द्वारा कागजों के आधार पर सम्पत्ति का हक जता रहे थे। दुकान सम्बंधित विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है। इसके बाबजूद दूसरे पक्ष ने विवादित मकान की बिक्री चोलना निवासी सोनी परिवार को कर दी थी। जिसकी भनक राजू दाहिया और उनके परिवारजनों को लगी तो उन्होंने संपत्ति पर अपना ताला जड़ दिया था। खरीददार १३ अप्रैल की सुबह जब ताला लटका देखा तो गाड़ी में सवार होकर मौके पर पहुंचा, जहां तलवार निकाल कर राजू दाहिया पहले पक्ष पर दौड़ा था। जिसमें पुलिस ने तीनों भाईयों को तलवार सहित गिरफ्तार किया था।
----------------------------------------------

यहां जमीनी विवाद में मामा ने भांजा पर चाकू से कर दिया हमला, लगे 12 टांके
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
