अनूपपुर मेंं 26 दिनों से विचरण कर रहा हाथियों का झुंड छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ा रहे अपना पग
आ..अब लौट चले: राजेन्द्रग्राम वनपरिक्षेत्र से हाथियों का झुंड वापस लौटा जैतहरी रेंज, गुझी के जंगल में डाला डेरा
अनूपपुर
Published: April 26, 2022 08:36:58 pm
अनूपपुर। १ अप्रैल को छत्तीसगढ़ के मारवाही वनपरिक्षेत्र से वेंकटनगर की सीमा में प्रवेश करते हुए जैतहरी वनपरिक्षेत्र पहुंचे तीन दंतैल हाथियों का झुंड पिछले २५ दिनों के दौरान अनूपपुर के जैतहरी, राजेन्द्रग्राम, अहिरगवां और शहडोल जिले के बुढार रेंज में विचरण करने के उपरांत वापस लौटने की तैयारी कर रहे हैं, जहां २५ अप्रैल की रात राजेन्द्रग्राम के नादपुर गांव के जंगल से विचरण करते हुए २६ अप्रैल की सुबह जैतहरी वनपरिक्षेत्र के बैहार बीट के गूंझी गांव से लगे जंगल में अपना डेरा जमाया है। इस दौरान हाथियों ने लगभग २५-३० किलोमीटर की दूरी तय की है। वनपरिक्षेत्राधिकारी राजेन्द्रग्राम एके निगम ने बताया कि नादपुर से हाथियों ने रात में मूवमेंट करते हुए शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग एवं जोहिला नदी पार करते हुए धरमदास, गिरवी गांव को पार करते हुए गूंझी पहुंचा है। इस दौरान हाथियों ने नादपुर में रामचरण सिंह के घर को नुकसान पहुंचाय, वहीं लखौरा गांव में चैन सिंह की कच्चे मकान को तोड़ दिया, जबकि धरमदास और गिरवी में भी दो घरो को नुकसान पहुंचाया है। राजस्व विभाग हाथियों से हो रहे नुकसान में मकानों की क्षतिपूर्ति मुआवजा के लिए प्रक्रिया तैयार कर रहा है। वनपरिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि अब हाथी जिस रास्ते से जैतहरी की सीमा से राजेन्द्रग्राम और राजेन्द्रग्राम अहिरगवां की ओर बढ़े थे, उसी प्रकार हाथी अब उन्हीं रास्तों पर पुन: वापस लौट रहे हैं। आज रात इनके विचरण पर आगे की योजना समझ में आएगी। फिलहाल हाथियों के जैतहरी वनपरिक्षेत्र पहुंचने पर बैहार सहित आसपास के गांवों को अलर्ट कर दिया गया है, गांवों में मुनादी कर हाथियों के पहुंचने की सूचना प्रसारित कर दी गई है।
-------------------------------------------------

अनूपपुर मेंं 26 दिनों से विचरण कर रहा हाथियों का झुंड छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ा रहे अपना पग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
