scriptपति की अनुपस्थिति में उपसरपंच पत्नी के साथ करता था गलत हरकत, कुल्हाड़ी की वार में उतारा मौत के घाट | In the absence of her husband, she used to do wrong work with the wife | Patrika News

पति की अनुपस्थिति में उपसरपंच पत्नी के साथ करता था गलत हरकत, कुल्हाड़ी की वार में उतारा मौत के घाट

locationअनूपपुरPublished: Jun 19, 2019 04:21:04 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक नाबालिक भी शामिल

In the absence of her husband, she used to do wrong work with the wife

पति की अनुपस्थिति में उपसरपंच पत्नी के साथ करता था गलत हरकत, कुल्हाड़ी की वार में उतारा मौत के घाट

भालूमाड़ा। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम मोहरी में १२ जून को लापता हुए उपसरपंच ओमकार सिंह के अगले दिन जंगल में मिले शव के मामले में पुलिस ने अवैध संबंधों के कारण हत्या बताकर मामले का खुलासा किया है। मामले की जांच थाना प्रभारी एसआई आस्तिक खान द्वारा की जा रही थी। पुलिस द्वारा मौहरी एवं जमगांव में लगातार पूछताछ व जानकारी उपरांत 17 जून को मुखबिर की सूचना पर संदेही चूरण सिंह एवं उसके भतीजा बब्लू को भालूमाड़ा चौक से गिरफ्तार किया, जहां पूछताछ में चूरण सिंह ने पूरी घटना बताई साथ ही अन्य दो आरोपियों भाई संतोष सिंह के मौहरी में छिपे होने तथा भतीजा तीरथ सिंह को उसके घर जमगांव से गिरफ्तार करने में सहयोग प्रदान किया। पुलिस की पूछताछ में हत्या का कारण मृतक ओमकार सिंह का आरोपी चूरण सिंह की पत्नी के साथ अवैध संबंध की बात सामने आई। पुलिस ने बताया कि इसके पूर्व भी चूरण की पत्नी ने ओमकार सिंह के खिलाफ कोतमा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जो न्यायालय में चल रहा है। घटना के संबंध में चूरण सिंह ने बताया कि वह ओमकार सिंह की हरकत से काफी परेशान था, पेशे से चालक चूरण सिंह अक्सर घर से बाहर रहता था। उसकी गैर मौजूदगी में ओमकार सिंह का उसके घर आना जाना था। इस रंजिश की वजह से वह 11 जून को घर आया और अपने भाई संतोष व अन्य दो भतीजों के साथ मिलकर ओमकार को सबक सिखाने की योजना बनाई। 12 जून की सुबह 9-10 बजे जब ओमकार सिंह जंगल के रास्ते जा रहा था, तभी चूरण सिंह, संतोष सिंह, भतीजा बबलू एवं नाबालिक भतीजा चारों ने मिलकर ओमकार पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस बीच ओमकार अपनी जान बचाकर कुछ दूर भागा भी था, लेकिन उसे पकडक़र फिर जमकर पीटा साथ ही टांगी से उसके सिर पर हमला किया गया। जिससे उसके सिर से अधिक खून गिरने के कारण बाद में मौत हो गई। मौत के बाद शव को बांधकर जंगल में बने गडढे में फेंककर उस पर पत्ते व झाडिय़ांं डालकर चारों वहां से फरार हो गए। भालूमाडा पुलिस ने सभी चारों आरोपियों ३० वर्षीय चूरण सिंह पिता छोटेलाल सिंह, ३४ वर्षीय भाई संतोष सिंह पिता छोटेलाल २६ वर्षीय भतीजा बब्लू उर्फ उदय सिंह पिता समरत सिंह एवं अन्य नाबालिग भतीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर इनमें से तीन आरोपियों को कोतमा न्यायालय में एवं नाबालिक को किशोर न्यायालय अनूपपुर में पेश किया गया। इस कार्रवाई में एसआई आस्तीक खान, आरक्षक करमजीत सिंह, दिनेश कोल, विवेक त्रिपाठी, महिला उपनिरीक्षक अनुराधा परस्ते, आरक्षक जागेश्वर कोल शामिल रहे। विदित हो कि 12 जून को भालूमाड़ा थाने में मृतक के भाई सोनू सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका भाई ओमकार सिंह सुबह से वाहन लेकर निकला है अबतक वापस नहीं आया है। जिसकी तलाश करने के लिए निकले तो मौहरी के जंगल के पास बाइक दिखी और कुछ ही दूरी पर ओमकार सिंह का शव गड्ढे में पड़ा मिला। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो