script

कलेक्टर की चौपाल में 11 गांवों के ग्रामीणों ने रखी दी पेयजल और सड़क समस्याएं, अन्य समस्याओं पर सुनाया हाल

locationअनूपपुरPublished: May 19, 2019 12:35:42 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के सवालों का नहीं दिया जवाब, प्रशिक्षण के दिए निर्देश

In the collector's choupal, the drinking water and road problems laid

कलेक्टर की चौपाल में 11 गांवों के ग्रामीणों ने रखी दी पेयजल और सड़क समस्याएं, अन्य समस्याओं पर सुनाया हाल

अनूपपुर। अपने ग्रामीण क्षेत्र के दौरे से पूर्व विभागीय अधिकारियों को दिए समस्याओं के निराकरण के निर्देश के बावजूद शुक्रवार की शाम जैतहरी के गांव लपटा में आयोजित चौपाल में कलेक्टर को पेयजल और सड़क की समस्याओं सहित अन्य ग्रामीण समस्याओं से जूझना पड़ा। कलेक्टर की बुलाई गई चौपाल में लगभग ११ गांव इसमें शामिल हुए। जिसमें ग्राम पंचायत लपटा समेत उमरिया, वेंकटनगर, बीड, मुंडा, कदमसरा, एवं निगौरा ग्राम पंचायत के ग्रामीण थे। ग्रामीणो की समस्याओंं पर कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों से मैदानी अमले के साथ उपस्थित होकर समस्याओं से निपटने के तरीक़ों की पहचान व निदान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सम्बंधित ग्राम पंचायत के ग्रामों में स्वस्थ्य बच्चे, मध्यम कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की जानकारी ली। कलेक्टर द्वारा जानकारी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों की वृद्धि की परख करने की पूछताछ की एवं संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए। वहीं लपटा के डोंगरी टोला में हैंडपम्प के खऱाब होने, जरेली टोला में अशुद्ध पानी एवं लपटा की नल जल योजना के कार्य न करने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को 2 दिनों के अंदर समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए। कार्यपालन यंत्री पीएचई एच एस धुर्वे ने बताया कि 2 दिनों के अंदर 7 हैंडपंपों का सुधार कराया गया है। वहीं जरेली में विद्युत पोल टूटने से बाधित विद्युत आपूर्ति की समस्या पर कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता एमपीईबी प्रमोद गेडाम को तत्काल सुधार कार्य करने एवं बिजली बिल शिकायतों पर कार्ययोजना बनाकर समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा लपटा से जरेली, आमाडांड से गुजरनाला, लपटा से निगौरा मार्गों के निर्माण की माग रखी। जिस पर कलेक्टर द्वारा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण अभियंात्रिकी विभाग को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए।
बॉक्स: रबी फसल के लिए होगी सिंचाई की व्यवस्था
जिले में एकली फसल उत्पादन पर कलेक्टर ने ग्रामीणों से रबी एवं खऱीफ़ में ली जाने वाली फसलो के बारे में जाना एवं रबी में कम फसल किए जाने के सम्बंध में चिंता व्यक्त की। किसानों को विभागीय योजनाओं के माध्यम से कम जल आवश्यकता वाली फसलों को आधुनिक तरीके से करने एवं सहायक कृषि धंधो को अपनाने की समझाइश दी। जिसपर किसानों ने गर्मी के समय सिंचाई की सुविधा नहीं होने तथा पानी के अभाव में रबी की फसल नहीं लगाने की बात कही। जिसपर कलेक्टर ने क्षेत्र निरीक्षण कर सिंचाई सुविधा के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। चौपाल में पशुपालन विभाग, सहायक संचालक मत्स्य एवं सहायक संचालक उद्यानिकी, कृृषि विभाग, बिजली विभाग, महिला बाल विकास विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग सहित अन्य शासकीय विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की जानकारी दी।

ट्रेंडिंग वीडियो