scriptबदले मौसम के मिजाज में बैशाख माह में भी सावन जैसे नजारे, गिरती रही झमाझम बारिश | In the mood of the weather, in the month of Baishaakh, the sights like | Patrika News

बदले मौसम के मिजाज में बैशाख माह में भी सावन जैसे नजारे, गिरती रही झमाझम बारिश

locationअनूपपुरPublished: Apr 16, 2018 07:54:38 pm

Submitted by:

shivmangal singh

बदले मौसम के मिजाज में बैशाख माह में भी सावन जैसे नजारे, गिरती रही झमाझम बारिश

In the mood of the weather, in the month of Baishaakh, the sights like
आसमान में छाई घनघोर घटाएं, बादलों से दिनभर गिरती रही झमाझम बारिश
जिले के सभी स्थानों पर चला कम और ज्यादा बारिश का सिलसिला, मौसम में ठंडक का हुआ एहसास
अनूपपुर। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के दबाव में शनिवार १४ अप्रैल से अनूपपुर जिले के मौसम में लगातार बदलाव का दौर बना हुआ है, जहां शनिवार की दोपहर अमरकंटक में हुई ओलावृष्टि और झमाझम बारिश सहित जिले के कुछ स्थानों पर रिमझिम फुहार के बाद रविवार १५ अप्रैल की दोपहर झमाझम बारिश आरम्भ हुआ। रविवार की सुबह धूप खिली नजर आई, लेकिन दोपहर होते होते अचानक गर्मी और उमस के साथ काले बादलों की चादर ने आसमान को ढक दिया, और चंद समय उपरांत बादलों की गर्जन और बिजली की कडकड़ाहट के साथ झमाझम बारिश आरम्भ हो गई। इसमें जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जैतहरी, कोतमा, भालूमाड़ा, बिजुरी, अमरकंटक में भी बारिश ने धरती को नम किया। इस दौरान कहीं ज्यादा तेज तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला बना रहा। माना जाता है कि जिस प्रकार आसमान में काले बादल छाए हैं रात के दौरान भी तेज बारिश हो सकती है। फिलहाल बैशाखा माह के दोपहर आरम्भ हुई बेमौसम बारिश को देखने से ऐसा जान पड़ रहा था कि सावन माह आरम्भ हो गया है। वहीं दिनभर लगातार बारिश गिरने के कारण मौसम में ठंडक सा वातावरण बन गया है। लोग हल्की हवाओं में शरीर में सिहरन जैसा महसूस कर रहे हैं। बारिश के कारण गिरे तापमान में रविवार को अनूपपुर का अधिकतम तापमान ३६ डिग्री तथा न्यनूतम २१ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड की गई। कृषि विभाग के अनुसार खेतों से कटकर गहाई के लिए रखी गई गेहूं की फसल व दहलनी फसलों के लिए यह बारिश नुकसानदायक साबित होगी। इससे दानों का रंग फीका और चमकहीन हो जाएगा। जबकि भंडारण के लिए यह गेहूं उपयोगी साबित नहीं हो सकेगी। वहीं आम और लीची के लिए यह बारिश उसके विकास में लाभदायक सिद्ध होगा, क्योंकि आम के फल अब विकसित रूप में बढ़ रहे हैं। जबकि लीची अपने पकने के कगार पर पहुंच रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो