scriptप्रशासन की लापरवाही में ठेकेदार कर्मी ने ओवरब्रिज के प्रस्तावित मार्ग पर बिछवा दिए जलापूर्ति पाइप लाईन | In the negligence of the administration, the contractor carries the wa | Patrika News

प्रशासन की लापरवाही में ठेकेदार कर्मी ने ओवरब्रिज के प्रस्तावित मार्ग पर बिछवा दिए जलापूर्ति पाइप लाईन

locationअनूपपुरPublished: Mar 12, 2019 08:55:45 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

जलप्रदाय एजेंसी कर्मचारियों ने कहा मुझे नहीं जानकारी

In the negligence of the administration, the contractor carries the wa

प्रशासन की लापरवाही में ठेकेदार कर्मी ने ओवरब्रिज के प्रस्तावित मार्ग पर बिछवा दिए जलापूर्ति पाइप लाईन

अनूपपुर। अनूपपुर नगरपालिका क्षेत्र में १४.७० करोड़ की लागता से तैयार किए जा रहे फिल्टर प्लांट परियोजना में नगरीय प्रशासन की लापरवाही में आगामी माहों में नगरवासियों को पानी के लिए फिर से परेशान होना होगा। घरों तक पहुंचाई जाने वाली मुख्य पाइपलाईनों के बिछाने में जलप्रदाय एजेंसी ठेकेदार कर्मी लापरवाही पूर्वक अपने कामों को अंजाम दे रहे हैं। इंदिरा तिराहा से कोतवाली मुख्य मार्ग पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के बावजूद कर्मचारियों ने बिना जानकारी व सूचना मुख्य सडक़ किनारे खुदाई कर मुख्य पाईप लाईन को बिछा दिया। कंपनी कर्मचारियों की इस लापरवाही पूर्वक कार्य पर नगरवासियों का कहना है कि आगामी माह से आरम्भ होने वाले रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में यह पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो जाएगी। इससे लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा। वहीं ठेकेदार के कर्मचारियों का कहना था कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। बताया जाता है कि इस दौरान ठेकेदार के कर्मचारियों व मजदूरों ने इंदिरा तिराहा से लेकर रेलवे फाटक तक लगभग ४०० मीटर लम्बाई में सडक़ का किनारा खोदकर पाईप बिछा दिया। उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जलप्रदाय योजना के तहत वर्ष २०१६ से फिल्टर प्लांट व ४ पानी टंकी निर्माण के साथ ६० किलोमीटर लम्बी पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें कंपनी की सुस्त गति के कारण यह निर्माण सालभर विलम्ब हो गया। जिसके कारण फरवरी २०१८ से पानी के आपूर्ति के कयासों में मार्च २०१९ में भी अधूरा है। कार्य की विलम्बता में प्रशासन एवं विधायक द्वारा दिए गए अल्टीमेटम में अब ठेकेदार औने-पौने रूप में कार्य को अंजाम देकर मुक्ति पाना चाहता है। नगरवासियों का कहना है कि इस कार्य की जिम्मेदारी नगरपालिका की है। लेकिन कभी भी नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारियों ने काम की बारीकि और निर्माण कार्यो का जायजा नहीं लिया है। जिसका परिणाम है कि कंपनी कर्मचारी औने पौने रूप में कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो