script

प्रेसवार्ता में: सरकार व विधायक पर बरसे प्रदेश कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष, सत्ता के खिलाफ धरना पर बैठना जनप्रतिनिधि की अकर्मण्यता

locationअनूपपुरPublished: Aug 11, 2018 08:32:28 pm

Submitted by:

shivmangal singh

प्रेसवार्ता में: सरकार व विधायक पर बरसे प्रदेश कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष, सत्ता के खिलाफ धरना पर बैठना जनप्रतिनिधि की अकर्मण्यता, विधायक करते हैं नौटंकी

In the press conference: Barsha Pradesh Executive Congress President o

प्रेसवार्ता में: सरकार व विधायक पर बरसे प्रदेश कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष, सत्ता के खिलाफ धरना पर बैठना जनप्रतिनिधि की अकर्मण्यता

अनूपपुर विधायक करते हैं नौटंकी, पांच सालों में नहीं बदली अनूपपुर की तस्वीर- जीतू पटवारी
अनूपपुर। आगामी विधानसभा चुनावी रणनीतियों में विधानसभा क्षेत्रों व कार्यकर्ताओं का नब्ज टटोलने १० अगस्त को अनूपपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने निर्धारित कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ के कार्यक्रमों से पहले प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जहां सरकार व स्थानीय विधायक के साथ प्रभारी मंत्री पर जमकर बरसे। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने अनूपपुर विधायक को नौटंकी करने वाला विधायक बताते हुए उन्होंने चुनौती दी। जीतू पटवारी ने कहा कि अगर सत्ता के बावजूद प्रतिनिधि अपनी मांगों में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करें तो उसकी अकर्मण्यता दिखती है। यानि जनप्रतिनिधि अकर्मण्य हो गया है, जिसकी सरकार और ना ही प्रशासन सुनती है। चुनौती देते हुए उन्होंने कहा अनूपपुर विधायक ने अपनी बातों को कितनी बार सदन में रखा। क्षेत्र के विकास के लिए कितने सवाल पूछे। अगर उन्होंने पूछा भी तो कितनी दमदारी से समस्याओं को पटल पर रखा। हालात यह हैं कि दल-बदलू जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा सालभर में ही अनूपपुर की तस्वीर बदलने की बात कही थी। लेकिन हालात यह है कि पिछले पांच सालों में अनूपपुर की तस्वीर ही नहीं बदली। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस के ५० वर्षो की विकासी सवालों पर चुटकी लेते हुए कहा कांग्रेस की ही ५० वर्षो की आधारशिला पर मुख्यमंत्री ने विकास की दीवार खड़ी की है। अगर कांग्रेस ने आधार ही तैयार नहीं किया होता तो आज सरकार की नीतियों से नाराज प्रदेशवासी कब का सरकार उखाड़ फेंक दी होती। इसमें शासन द्वारा लोगों को योजनाओं का लाभ दिए जाने की वाहवाही तो ली, लेकिन प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी, किसानों के फसल के वाजिब दाम, आदिवासी परिवारों तक पहुंचने वाली योजनाओं का समुचित लाभ नहीं पहुंचाया। आज प्रदेश में ५० लाख युवा बेरोजगार हैं। पिछले १४ सालों से सिर्फ लाडली लक्ष्मी योजना, नि:शुल्क शिक्षा योजना, बिल माफी की घोषणाओं को दोहरा-दोहरा कर विकास की डंका बजा रहे हैं। जबकि मुख्यमंंत्री ने आजतक व्यापमं, मंदसौर गोली कांड, मालवा में ५ हजार बच्चों पर मामला दर्ज सहित अन्य मामलों के सम्बंध में जानकारी नहीं देते। महिलाओं के प्रति आपराधिक घटनाओं में सुप्रीम कोर्ट ने तो दो टूक में कहा है कि मध्यप्रदेश में रोजाना ६ महिलाओं के साथ ज्यादती की घटनाएं हो रही है।
बॉक्स: कांग्रेस देगी पांच साल में रोजगार या बेरोजगारी भत्ता
प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो पांच सालों में गरीब परिवारों को पक्का आवास, बरोजगार युवाओं को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता देना भी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की होने का भी दावा किया।
बॉक्स: रिश्वत मानवीय परम्परा रही है
वार्ता के दौरान भाजपा कार्यकर्ता, नेता या प्रशासकीय विभागों में बिना रिश्वत लिए हितग्राहियों के काम नहीं किए जाने के मीडिया द्वारा क्या कांग्रेस के समय रिश्वत की व्यवस्था नहीं थी पर जीतू पटवारी ने पल्ला झाड़ते हुए इसे मानवीय परम्परा का हिस्सा कहा। उन्होंने कहा पूर्व से यह व्यवस्था व्याप्त है।

ट्रेंडिंग वीडियो