इस धार्मिक स्थल के सरंक्षण में सीएम ने कही ऐसी बात, प्रशासन ने 60 लाख की शासकीय भूमि को कराया खाली
शासकीय भूमि पर खड़ी कर दी थी 4 दुकानें, किया जमींदोज
अनूपपुर
Published: May 08, 2022 12:13:46 pm
अनूपपुर। अमरकंटक के शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने और नए निर्माण पर पाबंदी लगाने सीएम के दिए निर्देश का असर अब अमरकंटक में दिखने लगा है। जहां शासकीय भूमि पर खड़ी ४ दुकानों को हटाने राजस्व अमला ने पुलिस बल के साथ मौजूद होकर घंटों की कार्रवाई में जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई में लगभग ६० लाख रूपए की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। राजस्व विभाग ने यह कार्रवाई अमरकंटक नगरपरिषद के वार्ड क्रमांक २ बराती में की है। नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी ने बताया कि पवित्र नगरी अमरकंटक को अतिक्रमण से मुक्त रखने और नए निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए सीएम ने सख्त हिदायत दी है। जिसमें कलेक्टर सोनिया मीना ने अमरकंटक क्षेत्र में शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिह्नित करने के लिए एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी को निर्देशित किया था। एसडीएम और राजस्व अमले ने अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 2 बराती में शासकीय नजूल भूमि पर अवैध रूप से 4 नए बनाए गए दुकानों को पाया। यह निर्माण शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक ने बनवाया था। जिसे किराए पर दिया जाता। पूर्व में इन्हें निर्माण नहीं करने के बेदखली की नोटिस दी गई थी। साथ ही कब्जा हटाने के लिए भी समय दिए गए थे। लेकिन नोटिस के बाद भी शिक्षक ने पक्के दुकानों को नहीं हटाया था। जिसे देखते हुए शनिवार 6 मई की दोपहर नगर परिषद अमरकंटक के सीएमओ चैन सिंह परस्ते, पटवारी प्रेमलाल पटेल, थाना प्रभारी मनोज दीक्षित के साथ पुलिस अमला व नगर परिषद अमला व राजस्व अमला ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चारों दुकानों को शासकीय भूमि से हटाया है। दुकान सहित शासकीय भूमि की कीमत लगभग 60 लाख रुपए आंकी गई है।
बॉक्स: २ मई को शहडोल कमिश्नर ने किया था अमरकंटक का भ्रमण
सीएम के निर्देशों में २ मई को शहडोल कमिश्नर और एडीजीपी ने अमरकंटक का भ्रमण किया गया था। जिसमें नए निर्माण पर पाबंदी लगाने के साथ शासकीय भूमि पर अतिक्रमणों पर चर्चा करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बताया जाता है कि सीएम की कार्ययोजना में अमरकंटक को सेटेलाइट सिटी बनाना है।
--------------------------------------------

इस धार्मिक स्थल के सरंक्षण में सीएम ने कही ऐसी बात, प्रशासन ने 60 लाख की शासकीय भूमि को कराया खाली
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
