script

विभागों की समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा, अधिकारी भूमि के भू-अर्जन का मुआवजा करें वितरित

locationअनूपपुरPublished: May 19, 2022 11:52:33 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

आबादी क्षेत्रों में हर घर नल से जल योजना से करने प्रभारी मंत्री ने दिए निर्देश

In the review meeting of the departments, the minister said, the offic

विभागों की समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा, अधिकारी भूमि के भू-अर्जन का मुआवजा करें वितरित

अनूपपुर। जिले के विकास कार्यो में विभागों की वास्तविक कार्य प्रगति की समीक्षा को लेकर १९ मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें जिले की प्रभारी मंत्री व जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री मीना सिंह के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह सम्मिलित हुए।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की हर घर नल से जल, विद्युत विभाग, जिला खनिज प्रतिष्ठान मद, एडाप्ट एन आंगनबाड़ी, लोक निर्माण विभाग, परियोजना क्रियान्वयन इकाई और जल संसाधन विभाग की कार्ययोजनाओं को शामिल किया। जिसमें जलाशयों के लिए अधिग्रहीत भूमि के भू-अर्जन का मुआवजा भुगतान और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में चर्चा हुई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हर घर जल के तहत स्वीकृत कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। और क्षेत्र की आबादी को लाभान्वित किया जाए। हैंडपंपों को चालू हालत में रखते हुए बंद पड़े हैंडपंपों और जल स्त्रोतों के संबंध में नागरिकों को जानकारी दी जाए। एडाप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम की समीक्षा में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित भी किया। पीआईयू को गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए गए। इस मौके पर खाद्य मंत्री ने बांध के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के भू-अर्जन के मुआवजा वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धनपुरी जलाशय के निर्माण से ग्राम धनपुरी, मझगवां, बम्हनी सहित आस पास के गांव के लोग लाभान्वित होंगे। नगरपालिका अनूपपुर के पीएम आवास शहरी की समीक्षा में स्वीकृत आवासों को पूर्ण करने निर्देशित किया गया। जबकि पवित्र नगरी अमरकंटक में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए शासकीय भूमि मुक्त कराने दोनों मंत्रियों ने अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही विस्थापित हो रहे परिवारों के प्रबंधन व्यवस्था बनाने के लिए भी कहा।
—————————————————

ट्रेंडिंग वीडियो