इस रेलवे अंडरब्रिज मार्ग का अधूरा निर्माण, ट्रक में आई खराबी तो घंटो यातायात हो गया बाधित
रेलवे फाटक पर भी मचा कीचर, खतरों के बीच नगरवासी कर रहे आवाजाही
अनूपपुर
Published: June 18, 2022 10:55:24 pm
अनूपपुर। प्री मानसून की दो दिनों की बारिश में ही अनूपपुर शहर की मानसूनी व्यवस्थाएं धराशायी होती नजर आने लगी है। शहर के दो हिस्सों को एक कड़ी में जोडऩे वाली दोनों मुख्य सडक़ें बदहाल बनी हुई। जिस पर आवाजाही किसी खतरे से कम नहीं। बावजूद प्रशासनिक अधिकारी मार्ग की व्यवस्थाओं के प्रति लापरवाह बने हुए हैं।
एक ओर रेलवे फाटक के दोनों ओर निर्माणाधीन ओवरब्रिज निर्माण कार्य व बारिश की बौछार में कीचर मचा है। वहीं रेलवे अंडरब्रिज चचाई मार्ग के अधूरे निर्माण ने बायपास मार्ग से गुजरने वाली भारी वाहनों के साथ छोटे वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ा दी है। इस मार्ग का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जिसके कारण वर्तमान में इसके एकल हिस्से से बारी-बारी कर दोनों दिशाओं से आवागमन कराया जा रहा है। लेकिन १७ जून की दोपहर यह मार्ग भी घंटो बाधित हो गया। जिसके कारण दोनों दिशाओं से गुजरने वाले वाहनों को घंटो मार्ग साफ होने का घंटो इंतजार करना पड़ा। बताया जाता है कि कलेक्ट्रेट मार्ग से रेलवे अंडरब्रिज होकर राजेन्द्रग्राम की ओर जाने वाला रेत से लदा ट्रक चढ़ाई के दौरान अचानक खराब हो गया। जिसके बाद पीछे चल रहे अन्य वाहन जहां-तहां ही खड़े रह गए। वहीं अमरकंटक की ओर से चचाई और चचाई से अमरकंटक तिराहा की ओर आने वाली वाहनों की आवाजाही भी बाधित होने से इन दोनों दिशा लम्बी वाहनों की कतार लग गई। जिसके बाद यातायात पुलिस के जवानों ने मोर्चो संभालते हुए बाइको की आवाजाही के लिए मिट्टी की टीले पर बने अस्थायी मार्ग से वाहनों को गुजारना आरंभ किया। लेकिन यह भी खतरों से भरा रहा, बारिश के कारण फिसलन होने के कारण जान हथेली पर लेकर बाइक सवार भी नीचे उतरे और मिट्टी की चढाई पर वाहनों को चलाया। लगभग घंटा से अधिक समय तक इस मार्ग पर अफरा-तफरी बनी रही। इसके बाद जेसीबी वाहन को बुलाकर वाहन को हटाया गया।
सडक़ की बदहाली पर जिम्मेदारी की लापरवाही हावी
जबकि अभी मानसून की दिन-रात होने वाली बारिश होना शेष है। बावजूद सडक़ की व्यवस्थाओं को लेकर नगरीय प्रशासन और जिला प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। नागरिकों का कहना है कि रेलवे फाटक मार्ग कीचर की वजह से पूरी तरह बाधित है, जबकि रेलवे अंडरब्रिज पर रेलवे के निर्माण कार्य अधूरे हैं, अगर इस दौरान रेलवे अंडरब्रिज प्रभावित होता है तो नगरवासी और वाहनों कहां से आवाजाही करेगी। पूरी नगरीय व्यवस्था ठप पड़ जाएगी। इससे पूर्व भी पत्रिका ने मार्ग की अव्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन को अगाह किया है, बावजूद जिम्मेदारों की लापरवाही बरकरार बनी हुई है।
-----------------------------------------------------

इस रेलवे अंडरब्रिज मार्ग का अधूरा निर्माण, ट्रक में आई खराबी तो घंटो यातायात हो गया बाधित
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
