scriptमातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु कम करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों की दी जानकारी | Information about efforts to reduce maternal mortality and infant mort | Patrika News

मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु कम करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों की दी जानकारी

locationअनूपपुरPublished: Mar 15, 2019 12:59:35 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

मातृ-शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने सामुदायिक बैठक का हुआ आयोजन

Information about efforts to reduce maternal mortality and infant mort

मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु कम करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों की दी जानकारी

अनूपपुर। जैतहरी विकासखंड के ग्राम हर्री में स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में स्वयं सेवी संस्था सर्जन द्वारा सेहत सखियों एवं आशा सहयोगियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामवासियों के लिए सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन की सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु कम करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी गई। सामुदायिक बैठक में स्वास्थ्य विभाग के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी, जिला आईईसी सलाहकार मो. साजिद खान, डीसीएम निश्चय चतुर्वेदी, कुष्ठ सलाहकार डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी, जिला कार्यक्रम समन्वयक टीबी अंकिता जैन, मंजू श्रीवास्तव, सृजन संस्था के रीजनल क्वाडिनेटर नितेश चौरसिया एवं सृजन संस्था के बीसी पूजा कुशवाहा, सहित अन्य लोग शामिल हुए। सामुदायिक बैठक का आयोजन पीएलए कार्यक्रम की जिला समन्वयक गायत्री सिंह के मार्ग दर्शन में पीएलए के खण्ड स्तरीय समन्वयक एवं सेहत सखियों के सहयोग से किया गया। बैठक में ग्राम के पंच, सरपंच एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। ग्राम की महिलाएं, किशोरी बालिकांए, बच्चे एवं ग्रामवासियों को मातृत्व स्वास्थ्य के अंतर्गत गर्भवस्था के दौरान होने वाली समस्त समस्यों एवं जटिलता के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा संस्थागत प्रसव, स्तनपान, टीकाकरण के महत्व के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। बैठक के दौरान प्रतिभागियों से रोल प्ले एवं ग्रूप चर्चा कराई गई। अधिकारियों का कहना था कि सामुदायिक सहभागिता बैठक ग्रामीण स्तर पर मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा कोतमा के ग्राम छिल्पा में भी 13 मार्च को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने सामुदायिक बैठक की गई। जिसमें सरपंच कमला कोल सहित उप सरपंच गोर्वधन बैगा, एमजीसीए महेश नापित, बीसी मनेन्द्रर सिंह, रविकांत पात, शिक्षक विजय शर्मा, आशा कार्यकत्र्ता संगीता मिश्रा शामिल हुई। यहंा भी नेशनल हेल्थ मिशन सृजन संस्था द्वारा मातृ मत्यु दर एवं शिशु मत्युदर कम करने का उद्देश्य पर गहन विचार कर उसे कम करने पर जानकारी दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो