मोबिलाइजर की भर्ती में अनियमितता, वरीयता में प्रथम के बाद दूसरे को दिया मौका
पटवारी 6 हजार रूपए लेकर नहीं कर रहा सीमांकन

अनूपपुर। साहब! मैं मीरा देवी राठौर ग्राम पंचायत स्तर पर मोबलाइजर पद के लिए भर्ती प्रक्रिया आरम्भ हुई थी। जिसमें मोबलाइजर पद पर चयन पंचायत स्तर पर चयन सूची की वरीयता क्रम में प्रथम रहा। लेकिन बाद में दूसरे अभ्यर्थी को जनपद स्तर पर लाभ पहुंचाने की मंशा से अतिथि शिक्षक का अनुभव का नम्बर देकर उसे वरीयता क्रम में उपर रख दिया गया और मुझे दूसरे क्रम रखा गया। जबकि अन्य कहीं भी अतिथि शिक्षक का अनुभव नहीं दिया गया है। वरिष्ठ कार्यालय द्वारा मुझे अवगत कराया गया कि मोबलाइजर के पद पर अतिथि शिक्षक का अनुभव मान्य नहीं है। शिकायत के दौरान मीरा देवी राठौर ने निर्देशों की प्रतिलिपि भी दिखाई। जिसके बाद अधिकारी ने मामले में गम्भीरता दिखाते हुए जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं ग्राम पंचायत कोलमी ग्रामीणों ने अतिक्रमण को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि शासकीय भूमि खसरा नम्बर ४५७ से ग्रेवल मार्ग पंचायत द्वारा बनाया जा रहा है। जिसमें समस्त ग्रामीणों ने ग्राम सभा द्वारा प्रस्ताव किया है कि यह रास्ता गौशाला भवन तक बनवाया जाए। जिसमें अतिक्रमणकारी लोगों द्वारा पंचायत के काम को रोका जा रहा है। और सडक़ नहीं बनने देने की बात कही जा रही है। इस सम्बंध में पंचायत के सरपंच, सचिव और तहसीलदार तक को शिकायत की जा चुकी है। लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
बाक्स: पटवारी 6 हजार रूपए लेकर नहीं कर रहा सीमांकन
जैतहरी विकासखंड ग्राम पंचायत पपरौड़ी निवासी वेबा चंदा ने अपने जमीन के सीमांकन के लिए पटवारी द्वारा पैसे लेकर भी सीमांकन नहीं करने की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि अपने पट्टे की भूमि माप कराने के लिए आवेदन दी थी। जिसमें हल्का पटवारी ने २० हजार रूपए की मांग की थी। लेकिन मेरे द्वारा ६ हजार रूपए की व्यवस्था कर हल्का पटवारी को दिया गया। लेकिन वह पैसे लेकर अबतक जमीन का माप नहीं किया है।
-------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज