scriptबिजली की लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे जमुनिया ग्रामवासी | Jamunia villagers struggling with low voltage problems of electricity | Patrika News

बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे जमुनिया ग्रामवासी

locationअनूपपुरPublished: Jul 01, 2020 08:31:07 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

लाइन की लंबाई अधिक होने के कारण वर्षों से बनी है वोल्टेज की समस्या

Jamunia villagers struggling with low voltage problems of electricity

बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे जमुनिया ग्रामवासी

अनूपपुर। जनपद पंचायत बदरा अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनिया में लॉ वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। कम वोल्टेज के कारण घरो में जलने वाला बल्व किसी चिमनी के बराबर जलती नजर आती है। वोल्टेज की समस्या के कारण किसान सिंचाई सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इससे किसानों के लिए आगामी खरीफ की तैयारी में परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगा ट्रांसफार्मर काफी पुराना है, जिसमें आए दिन फॉल्ट की समस्या बनी रहती है। विभागीय कर्मचारियों की देख-रेख के अभाव में उसकी कार्य क्षमता कम हो गई है। गांव के किसान अपनी खेती किसानी करने के लिए खेतों में स्वयं का बोर करवाएं हुए हैं। लेकिन बिजली नहीं मिल पाने के कारण सब बेकार पड़ा है। ग्र्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत पूर्व में भी कई बार की जा चुकी है लेकिन बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि ने भी सुधी नहीं ली है। लाइनमैन द्वारा सर्वे करके नक्शा खसरा बनाकर दे दिया गया है उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्राम जमुनिया में विभाग द्वारा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। गांव की एलटी लाइन में दो तार होने और कनेक्शन धारियों की संख्या लगभग 100 से अधिक तथा लाइन की लंबाई अधिक होने के कारण वोल्टेज की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है।
———————————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो