शासकीय भूमि के कब्जे पर चला जेसीबी का पंजा, 0.182 हेक्टेयर भूमि मुक्त
पांच घंटे से अधिक समय की लगातार कार्रवाई में हटाया पक्का निर्माण, पूर्व में एफआईआर के दिए थे निर्देश
अनूपपुर
Published: January 22, 2022 10:18:31 pm
अनूपपुर। स्टेट हाईवे से सटे शासकीय भूमि पर छोटी सी डेयरी की आड़ में पक्का निर्माण कर लगातार भूमि पर कब्जा जमाने और रात के समय अवैध गतिविधियों की सूचना पर आखिरकार २१ जनवरी को जैतहरी एसडीएम की अगुवाई में राजस्व अमला ने कार्रवाई की, जहां जेसीबी मशीन के पंजों ने अवैध रूप से कब्जा जमाए अतिक्रमणकारी के पक्के निर्माण को धराशायी कर दिया। इस कार्रवाई में प्रशासन को सुबह से शाम तक लगभग ५ घंटा से अधिक समय बीत गए। कार्रवाई सुबह ११.३० बजे से आरंभ हुआ जो शाम पांच बजे तक चला। इस दौरान एसडीएम विजय डेहरिया, पटवारी वर्षा लहंगीर, दीपक सिंह सहित पुलिस बल उपस्थित रहा। एसडीएम विजय डहेरिया ने बताया कि जैतहरी तहसील अंतर्गत ग्राम पचौहा की शासकीय भूमि खसरा नम्बर 1001 रकबा 0.182 हेक्टेयर पर स्थानीय व्यक्ति विजय राठौर द्वारा कब्जा किया गया था। जहां डेयरी संचालित की जा रही थी। डेयरी की आड़ में यह लगातार शासकीय भूमि पर कब्जा बढ़ाया जा रहा था। वहंी रात के समय अवैध गतिविधियों के संचालन की भी सूचना मिल रही थी। जिसे देखते हुए तीन माह पूर्व सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने और नहीं हटाने पर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इसमें १५ दिनों के लिए जेल भेजने की बात कही गई थी। जिसपर सम्बंधित व्यक्ति द्वारा कमिश्नर कार्यालय में आवेदन देकर जेल नहीं भेजने की बात कही। इस दौरान तीन माह तक कार्रवाई प्रभावित रहा। इसके बाद पुन: कार्रवाई करते हुए जमीन को खाली कराया गया है। एसडीएम ने बताया कि शासकीय भूमि पर कब्जा के साथ उसकी प्लाटिंग की गई थी, जिसकी अनुमानित कीमत ५४ लाख आंकी गई है, जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
---------------------------------------------------

शासकीय भूमि के कब्जे पर चला जेसीबी का पंजा, 0.182 हेक्टेयर भूमि मुक्त
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
