scriptचोरी की जीप बेचने की फिराक में जंगल से छिपाया जीप हुआ जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार | Jeep hidden from jungle seized due to selling stolen jeep, two accused | Patrika News
अनूपपुर

चोरी की जीप बेचने की फिराक में जंगल से छिपाया जीप हुआ जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार

दो बाइक से युवाओं ने घटना को दिया अंजाम, सुबह में पकड़े जाने की डर से जंगल में छिपाया, रात में जब्त

अनूपपुरSep 20, 2019 / 08:08 pm

Rajan Kumar Gupta

Jeep hidden from jungle seized due to selling stolen jeep, two accused

चोरी की जीप बेचने की फिराक में जंगल से छिपाया जीप हुआ जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र के कपिलधारा कॉलोनी में १७ सितम्बर की दरमियानी रात घर के बाहर लगी जीप के चोरी के मामले में पुलिस ने जंगल में छिपाकर रखे ५ लाख की अनुमानित जीप को जब्त करने के साथ दो आरोपियों २६ वर्षीय कमलेश चौधरी पिता सुखीराम चौधरी निवासी मैनटोला तथा २२ वर्षीय ओमप्रकाश उर्फ दद्दा चौधरी पिता रोहिणी चौधरी निवासी उर्जा नगर को गिरफ्तार किया है। जबकि मामले में शामिल तीसरा आरोपी अर्जुन पिता कोदू लाल चौधरी फरार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि तीसरे आरोपी की भी सूचना मिल गई है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने चोरी में उपयोग में लाए दोनों बाइक बिना नम्बर की एक बाइक और दूसरी बाइक क्रमांक एमपी १८ एमए ३१०८ अनुमानित कीमत लगभग १ लाख १० हजार रूपए को भी जब्त किया है। दोनों आरोपियों ने जीप चोरी की बात कबूल करते हुए इसे बेचने की फिराक में जुटे होने की जानकारी दी। विवेचक एएसआई मंगला दुबे के अनुसार कपिलधारा निवासी रामकुमार त्रिपाठी आम दिनों की भांति रात में अपनी जीप सीजी १७ डी ०३९८ को घर के बाहर खड़ी किए थे, जहां सुबह उठने पर जीप गायब मिली। घटना की सूचना थाना में दर्ज कराई गई। जिसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना आरम्भ की। जांच के दौरान कोतमा के सिलपुर के जंगल में जीप छिपाकर रखने की जानकारी मिली। जिसके आधार पर खोजबीन करते हुए १८ सितम्बर की रात १२ बजे के आसपास सिलपुर के जंगल में प्रधान आरक्षक श्रवण तिवारी, आरक्षक सुखेन्द्र सिंह के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त किया गया, इसी दौरान वहां छिपे कमलेश चौधरी को भी पकड़ा। कमलेश से पूछताछ के बाद मुखबिर की सूचना पर १९ सितम्बर की दोपहर ओमप्रकाश चौधरी को उसके घर के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि तीनों आरोपी दो बाइक पर सवार होकर आए थे, जहां रात २ बजे से २.३० बजे के बीच बाइक की चाबी से जीप को खोला। दो आरोपी बाइक लेकर आगे-पीछे चले जबकि तीसरा आरोपी जीप लेकर भाग निकला। लेकिन इसी दौरान सुबह का उजाला होने पर आरोपियों ने पकड़े जाने की भय में जीप को कोतमा के सिलपुर गांव स्थित जंगल में छिपा दिया। कमलेश जीप के पास रहा और ओमप्रकाश और अर्जुन उसे बेचने के लिए ग्राहक की तालाश में वापस चले आए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं तीसरे आरोपी की तालाश में जुट गई है।

Home / Anuppur / चोरी की जीप बेचने की फिराक में जंगल से छिपाया जीप हुआ जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो