अनूपपुर

तूफानी हवाओं के साथ झमाझम बरसे काले बदरा, गर्मी और उमस में आई नरमी

दिनभर आसमान में काले बादलों के छाने का बना रहा सिलसिला, शाम को गरज के साथ गिरी बौछार

अनूपपुरJun 20, 2019 / 12:19 pm

Rajan Kumar Gupta

तूफानी हवाओं के साथ झमाझम बरसे काले बदरा, गर्मी और उमस में आई नरमी

अनूपपुर। मानसून की आहट में बुधवार १९ जून की सुबह जिला मुख्यालय अनूपपुर में प्र्री-मानूसन की तीसरी जोरदार बारिश हुई। तूफानी हवाओं के साथ बरसी झमाझम बारिश से नगरवासियों ने गर्मी और उमस से राहत महसूस की। हालांकि मंगलवार की रात से ही आसमान में काले बादलों के छाने तथा रह-रहकर बंूदाबांदी होने का सिलसिला बना रहा। लेकिन बुधवार की सुबह आसमान काले घने बादलों की चादर में चिमटी नजर आई जहां करीब १०.३० बजे तूफानी हवाओं के साथ जोरदार झमाझम बारिश हुई। लगभग आधा घंटा से अधिक समय तक हुई बारिश में अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित जैतहरी व आसपास के क्षेत्र पानी से तरबतर हो गए। बारिश के उपरांत हवा में नमी होने के कारण मौसम सुहाना हो और दिन का अधिकतम तापमान ३६ डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम २३ डिग्री सेल्यिसय रिकार्ड किया गया। वहीं शाम को दोबारा आसमान से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, इस दौरान बिजली की कडक़ व गर्जन से आसपास का क्षेत्र सहम गया। लगभग आधा घंटा तक जोरदार बारिश के बाद रिमझिम बर्षा में बनी हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख अधिकारी एसएस मिश्रा के अनुसार अब मानसून कुछ दिनों के बाद प्रदेश में सक्रिय हो जाएगी। जिसके कारण अभी से मौसम में बदलाव आने शुरू हो गए हैं। यह स्थिति अब मानसून तक बनी रहेगी। बुधवार की शाम अनूपपुर, जैतहरी और राजेन्द्रग्राम,भालूमाड़ा, कोतमा क्षेत्र में अच्छी बारिश होने की सूचना है।
बॉक्स: कीचड़ में तब्दील अनूपपुर-जैतहरी मार्ग
बारिश के कारण फिर से अनूपपुर-जैतहरी मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गई। सडक़ निर्माण के कारण बीच बीच के अधिकांश हिस्से तथा एकल छोर ढलाई के लिए शेष है। जहां वाहन चालकों और पैदल गुजरने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Home / Anuppur / तूफानी हवाओं के साथ झमाझम बरसे काले बदरा, गर्मी और उमस में आई नरमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.