scriptन्यायाधीश ने बैंक अधिकारियों की बुलाई बैठक | Judge called meeting of bank officials | Patrika News

न्यायाधीश ने बैंक अधिकारियों की बुलाई बैठक

locationअनूपपुरPublished: Jan 24, 2020 09:05:34 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग देने की अपील

Judge called meeting of bank officials

न्यायाधीश ने बैंक अधिकारियों की बुलाई बैठक

अनूपपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 फरवरी को किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के उद्देश्य से जिला न्यायालय अनूपपुर के सभाकक्ष में बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ जिला एंव सत्र न्यायाधीश ने प्रीसिटिंग(बैठक) का आयोजन किया। जहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रीलिटीगेशन प्रकरणों को रखा जाए एवं अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। उन्होंने बैंक अधिकारियों से प्रीलिटिगेशन प्रकरणों की जानकारी ली। प्रीसिटिंग(बैठक) के दौरान भू-भास्कर यादव अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर, जीतेन्द्र मोहन धुर्वे जिला विधिक सहायता अधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल मप्र. ग्रामीण बैंक, यूको बैंक, बैंक आफ इंडिया, एचडीएफ.सी बैंक, आईडीबीआई बैंक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मैनेजर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————————-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो