scriptसमझौता कराने वाले अधिवक्ताओं को न्यायाधीश ने किया सम्मानित | Judge felicitates advocates for compromise | Patrika News

समझौता कराने वाले अधिवक्ताओं को न्यायाधीश ने किया सम्मानित

locationअनूपपुरPublished: Jul 31, 2019 09:04:10 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

आगामी लोक अदालत में सहयोग की अपेक्षा करते प्रदान किए प्रशस्ति पत्र

Judge felicitates advocates for compromise

समझौता कराने वाले अधिवक्ताओं को न्यायाधीश ने किया सम्मानित

अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा अभिभाषक कक्ष अनूपपुर में बुधवार ३१ जुलाई को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 13 जुलाई को आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत में अधिक प्रकरणों में समझौता कराने वाले अधिवक्तागणों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोक अदालतों में इसी तरह का सहयोग करते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों में समझौता करवाकर अधिक से अधिक पक्षकारों को लाभ पहुंचाने का प्रयास करें। न्यायाधीश ने कहा कि इस बार लोक अदालत में अधिवक्तागणों के सहायोग से बहुत सारे पुराने लंबित प्रकरणों में समझौता हुआ है। और इसी तरह सभी अधिवक्तागणों से अपेक्षा है कि वह आगे भी लोक अदालतों में अधिक से अधिक प्रकरणों के निबटारे में सहयोग करेंगें। बैठक के दौरान राकेश सनोडिया व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, जीतेन्द्र मोहन धुर्वे जिला विधिक सहायता अधिकारी, बार संघ अध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय, वासुदेव चटर्जी, केए प्रसाद, चन्द्रभूषण मिश्रा, चन्द्रकांत पटेल, विजेन्द्र सोनी, संतोष सिंह परिहार, सुधा शर्मा सहित अन्य अधिवक्तागण व पक्षकारगण उपस्थित रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो