scriptन्यायाधीश बोले अनुचित कार्य पर मिलकर सामूहिक रूप से उसका करें विरोध | Judge opposes unjustified work on collective basis | Patrika News

न्यायाधीश बोले अनुचित कार्य पर मिलकर सामूहिक रूप से उसका करें विरोध

locationअनूपपुरPublished: May 04, 2019 12:55:46 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

विधिक साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को दी आपदा पीडि़तों केा विधिक सहायता की जानकारी

Judge opposes unjustified work on collective basis

न्यायाधीश बोले अनुचित कार्य पर मिलकर सामूहिक रूप से उसका करें विरोध

अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत सकरा में शुक्रवार ३ मई को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भू-भास्कर यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी जितेन्द्र मोहन धुर्वे शामिल रहे। द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री यादव ने उपस्थित ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजना आपदा पीडि़तों को विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामवासियों के लिए आवश्यक कानूनी जानकारी प्रदान करते हुए ग्राम विकास के कार्यों में सहभागिता करने, किसी भी गलत कार्य में सहयोग नहीं करने और यदि किसी के द्वारा अनुचित कार्य किया जा रहा है तो मिलकर सामूहिक रूप से उसका विरोध करने की बात कही। जिला विधिक सहायता अधिकारी जितेन्द्र मोहन धुर्वे ने जिला प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने घरेलू हिंसा, आपदा प्रबंधन, माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम सहित अन्य के सम्बंध में भी बताया। विधिक साक्षरता शिविर के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच विमला सिंह, सचिव राकेश सिंह, राजेन्द्र पटेल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से केनेडी भीमटे, ऋषि पांडेय, महेश साकेत सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो