scriptजूनियर हिन्दी ओलम्पियाड: सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अनूपपुर की छात्रा ज्योति मसराम ने राज्य स्तरीय मेरिट सूची में किया टॉप | Junior Hindi Olympiad: By getting the highest marks, Anoopupur student | Patrika News

जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड: सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अनूपपुर की छात्रा ज्योति मसराम ने राज्य स्तरीय मेरिट सूची में किया टॉप

locationअनूपपुरPublished: Mar 09, 2019 08:54:03 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड: सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अनूपपुर की छात्रा ज्योति मसराम ने राज्य स्तरीय मेरिट सूची में किया टॉप

Junior Hindi Olympiad: By getting the highest marks, Anoopupur student

जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड: सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अनूपपुर की छात्रा ज्योति मसराम ने राज्य स्तरीय मेरिट सूची में किया टॉप

नवोदय परीक्षा की तैयारी में जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड की परीक्षा देकर रचा इतिहास
अनूपपुर। आदिवासी क्षेत्रों की बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं, बस उसे निखारने की जरूरत है। कुछ ऐसी ही बातों को शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर की कक्षा ८ वीं छात्रा ज्योति मसराम पिता कुंवर सिंह निवासी छुलहा ने सिद्ध कर डाला। ज्योति ने राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड २०१८-१९ की प्रथम चरण राज्य स्तरीय मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ज्योति मसराम को १०० अंकों में ९६ अंक प्राप्त हुए हैं। राज्य स्तरीय जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन २० जनवरी को हुआ था। जिसमें जिले के लिए पांच सेंटरों उत्कृष्ट स्कूल कोतमा, उत्कृष्ट स्कूल अनूपपुर, शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल अनूपपुर, उत्कृष्ट स्कूल जैतहरी तथा उत्कृष्ट स्कूल जैतहरी में परीक्षा का आयोजन हुआ था। इस परीक्षा में जिले से ३९३ माध्यमिक स्कूल के १४२९ बच्चे शामिल हुए थे, जबकि प्रदेश स्तर पर लगभग एक लाख से अधिक बच्चों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। प्रथम चरण पर आयोजित परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित १५८७ परीक्षार्थियों में अनूपपुर जिले से छह परीक्षार्थियों ने अपनी श्रेष्ठा का लोहा मनवाया और अपनी पहचान बनाई। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जारी चयनित सूची में प्रथम स्थान पर ज्योति मसराम, ५३४ वें स्थान पर आरती चौधरी पिता देवीदीन चौधरी कक्षा ८वीं माध्यमिक स्कूल अमगंवा जैतहरी ७८/१०० अंक, ५३५वें स्थान पर अर्पिता गुप्ता पिता लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता कक्षा ८ माध्यमिक विद्यालय कन्या जैतहरी ७८/१०० अंक, १४७५वें स्थान पर अंजली देवी पिता सुखसेन सिंह कक्षा ८ माध्यमिक विद्यालय करौंदी पुष्पराजगढ़ ७२/१०० अंक, १४७६वें स्थान पर भूमिका देवी पिता नेम सिंह कक्षा ७ वीं माध्यमिक विद्यालय कन्या जैतहरी ७२/१०० अंक तथा १४७७ वें स्थान पर स्वेता सिंह पिता राजकुमार सिंह कक्षा ८ शासकीय कन्या आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर ७२/१०० अंक शामिल हैं। द्वितीय चरण में २४ मार्च को सम्भाग स्तरीय परीक्षा का आयोजन होगा। शिक्षा परियोजना सर्व शिक्षा अभियान हेमंत खैरवाल के अनुसार प्रदेश में हिन्दी मातृभाषा के व्यवहारिक भाषा के साथ बेतहर ज्ञान के उद्देश्य से शासन द्वारा हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया या था। जिसमें वर्ष २०१७-१८ में प्रथम बार परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम चरण के ही परीक्षा का आयोजन किया गया था। पिछले वर्ष आयोजित हुई परीक्षा में भी जिले से दो छात्रों ने जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड में उत्तीर्णता प्राप्त की थी। लेकिन इस वर्ष अनूपपुर की छात्रा ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ पांच अन्य परीक्षार्थियों ने जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड में अपना नाम शामिल कराया है। जिले की छात्रा के प्रदेश सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिले में खुशी का माहौल बना हुआ है। खुद शिक्षा विभाग में हर्ष का माहौल बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा आयोजित जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा में शासकीय विद्यालयों से कक्षा ७ व ८वीं के बच्चों को शामिल किया गया था।
बॉक्स: नवोदय परीक्षा के साथ ओलम्पियाड की भी तैयारी
ज्योति ने बताया कि वह जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा के प्रवेश की तैयारी कर रही थी, जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड के फार्म भरते समय इसकी तैयारी में नवोदय परीक्षा की भी बेतहर तैयारी होने की बात सोचते हुए उसने जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा दे डाला। परिणाम अब उसके सामने है वह प्रदेश की श्रेष्ठ परीक्षार्थी के रूप में चयनित हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो