scriptहरियाली, स्नेह प्रेम और समृद्धि का प्रतीक कजलिया, घर घर बांटकर समृद्धि की कामना | Kajalia, a symbol of greenery, affection, love and prosperity, wishes | Patrika News

हरियाली, स्नेह प्रेम और समृद्धि का प्रतीक कजलिया, घर घर बांटकर समृद्धि की कामना

locationअनूपपुरPublished: Aug 04, 2020 08:46:30 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

हर्षोल्लास के साथ महिलाओं व बच्चों ने पर्व का किया समापन

Kajalia, a symbol of greenery, affection, love and prosperity, wishes

हरियाली, स्नेह प्रेम और समृद्धि का प्रतीक कजलिया, घर घर बांटकर समृद्धि की कामना

अनूपपुर। हरियाली, शांति, सुख-समृद्धि, स्नेह व प्रेम का प्रतीक कजलिया पर्व सावन पूर्णमासी के दूसरे दिन मंगलवार 4 अगस्त को समाप्त हो गया, जिसके बाद उसे पास के नदियों में विसर्जित करने की परम्परा निभाई गई। दोने में उगी गेहूं की खुटक को निकालकर घर घर बांटकर सुख-समृद्धि की कामना दी। इस मौके पर जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जैतहरी, पसान, कोतमा, बिजुरी, अमरकंटक व राजेन्द्रग्राम सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ महिलाओं व बच्चों ने पर्व का समापन किया। माना जाता है कि कजलियां मूलत: बुंदेलखंड की एक परंपरा है जो लोक परम्परा व विश्वास का पर्व माना जाता है। हरे कोमल बिरवों को आदर और सम्मान के साथ भेंट करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। यह त्योहार खेती-किसानी से जुडा हुआ त्योहार है। पूर्व में कजलिया देखकर किसान अनुमान लगाते है कि इस बार फसल कैसी होगी। इस त्योहार में विशेष रूप से घर-मोहल्ले की औरतें हिस्सा लेती हैं। सावन के महीना की नौवी तिथि से इसका अनुष्ठान शुरू हो जाता है। नाग पंचमी के दूसरे दिन अलग अलग खेतों से लाई गई मिट्टी को बर्तनों में भरकर उसमें गेहूं के बीज बो दिए जाते है। सप्ताहभर बाद एकादशी की शाम को बीजों से तैयार कजलियों की पूजा की जाती है। इसके बाद दूसरे दिन द्वादशी को सुबह किसी जलाशय के पास ले जाकर उन्हें मिट्टी से खुटक शेष दोने को पानी में विसर्जित कर दिया जाता है। कजलिया का पर्व जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मनाई गई। कजलियां लगाकर एक-दूसरे के लिए कामना करते हुए खुशी जताया गया।
———————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो