scriptनियमितीकरण या संविदा संविलियन की मांग लिए कोविड 19 संविदाकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन | Kovid 19 contract workers protested to demand regularization or contra | Patrika News

नियमितीकरण या संविदा संविलियन की मांग लिए कोविड 19 संविदाकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

locationअनूपपुरPublished: Dec 02, 2020 12:55:55 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

कर्मचारियों की छंटनी से जताया आक्रोश, कहा- बेरोजगारी में भरण पोषण की बनेगी समस्या

Kovid 19 contract workers protested to demand regularization or contra

नियमितीकरण या संविदा संविलियन की मांग लिए कोविड 19 संविदाकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

अनूपपुर। कोविड १९ महामारी को देखते हुए शासन द्वारा अप्रैल माह से संविदा पर लिए गए संविदाकर्मियों में छंटनी का कार्य शुरू कर दिया है। जिसमें अब जिला स्तर पर एक फर्मास्टि की नियुक्ति करने की मंशा लिए एएनएम को पूरी तरह से हटा दिया है। जिसके बाद अब सम्भावित अन्य स्टाफों की होने वाली छंटनी से परेशान और नाराज कोविड १९ संविदाकर्मियों ने १ दिसम्बर को विरोध प्रदर्शन करते हुए शासन से नियमितीकरण या संविदा संविलियन करने की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि हम कोविड १९ कर्मचारियों ने सरकार के साथ महामारी के दौरान दिया, जिसमें अपनी जान को खतरे में डालकर मरीजों की सेवा की। यहीं नहीं सरकार ने अपने पूर्व निर्धारित तीन माह के समयावधि बाद भी कोविड की स्थिति अनुसार हमारी सेवाओं में एक माह और फिर बाद में दो माह का विस्तार किया। लेकिन अब जब कोविड का खतरा टलता नजर आ रहा है तो सरकार हमारी सेवाओं को नजरअंदाज करते हुए हमें बाहर का रास्ता दिखा रही है। इस छंटनी से जो कर्मचारी पूर्व में अपना अन्य कार्य छोडक़र इस सेवा में आए उनके भरण पोषण की समस्या बन जाएगी, वे बेरोजगार हो जाएंगे। बताया जाता है कि अनूपपुर में पूर्व में ९ एएनएम की भर्ती संविदा के आधार पर हुई थी, लेकिन अब वे सभी छांट दिए गए हैं। जबकि स्वीकृत १७ फर्मासिस्ट में १४ की नियुक्ति के बाद अब एक की नियुक्ति कर अन्य को बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य किया जा रहा है।
——————————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो