scriptलैब टेक्नीशियन से मारपीट, विरोध में हड़ताल | Lab technician beaten up, strike in protest | Patrika News

लैब टेक्नीशियन से मारपीट, विरोध में हड़ताल

locationअनूपपुरPublished: May 08, 2021 04:27:40 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

कोरोना जांच सहित अन्य कार्य का किया बहिष्कार

anuppur_marpeet.jpg

,,

अनूपपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा मैं पदस्थ लैब टेक्नीशियन के साथ जांच कराने के लिए आए हुए मरीज तथा उसके पति द्वारा मारपीट तथा अभद्र व्यवहार किए जाने पर चिकित्सालय स्टाफ के द्वारा कोरोना जांच सहित अन्य चिकित्सकीय कार्य का बहिष्कार करते हुए कार्यवाही ना होने तक कार्य से विरक्त रहने की चेतावनी दी गई है ।

Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े

शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे छूलकारी निवासी प्रियंका तिवारी पति बसंत मिश्रा जोकि बुखार की जांच कराने के लिए पहुंचे हुए थे । जहां मरीज व उसके पति द्वारा पुराना जांच में लगे हुए लैब टेक्नीशियन दुर्गेश्वरी गुप्ता पति जितेंद्र गुप्ता निवासी विवेकानंद स्मार्ट सिटी अनूपपुर को बुखार की जांच करने के लिए कहा गया । जिस पर लैब टेक्नीशियन के द्वारा कुछ समय पश्चात जांच करने के लिए कहा गया । जिससे आक्रोशित होकर मरीज प्रियंकातिवारी व पति बसंत मिश्रा के द्वारा धक्का-मुक्की करने के साथ ही अभद्र व्यवहार तथा गाली गलौज करने लगे । जिससे महिला के हाथ में चोट आई है ।

Must see: 7 साल में 15 फीसदी बढ़े कैंसर के मामले

इसके पश्चात पीड़ित लैब टेक्नीशियन के द्वारा मामले की शिकायत फुनगा चौकी में दर्ज कराए जाने के साथ ही आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होने तक सभी स्टाफ के साथ चिकित्सकीय कार्यों का बहिष्कार किया गया । इस मामले पर पीड़ित लैब टेक्नीशियन की शिकायत पर पुलिस के द्वारा आरोपी प्रियंका तिवारी व उनके पति बसंत मिश्रा के विरुद्ध धारा 294 ,323, 506 188 ,269 ,353 तथा चिकित्सा अधिनियम की धारा एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो