यहां अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन पर बैठे श्रमिक संगठन, कोयले का उत्पादन किया बंद
एसईसीएल हसदेव क्षेत्र तथा जमुना कोतमा क्षेत्र में करोड़ों का उत्पादन प्रभावित
अनूपपुर
Published: March 29, 2022 11:55:41 pm
अनूपपुर। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र तथा जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत संचालित खदानों में श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार की सुबह से ही कोयला खदानों के गेट पर विरोध प्रदर्शन आरंभक कर दिया। कामगारों को कंपनी द्वारा किए जा रहे श्रमिक विरोधी कार्यों की जानकारी देते हुए उन्हें इसका विरोध करने के लिए कार्य पर जाने से रोका भी गया। जिसके कारण कॉलरी खदानों में लगने वाली तीन पालियों में उत्पादन कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया। इससे कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। वहीं अपनी मांगों को लेकर श्रमिक संगठन कोयला खदानों के गेट पर डटे भी रहे। श्रमिक संगठनों के प्रमुख मांगों में जेबीसीसीआई 11 वे समझौते का पालन करने, कोयला खदानों पर निजी हाथों में देने से रोकने, कोयला उद्योग से विस्थापितों को रोजगार देने, श्रमिकों को हाई पावर वेतन भुगतान दिया जाए, ठेका श्रमिकों को सीएमपीएफ की कटौती करने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए। अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाया जाए जैसे मुख्य मुद्दे शामिल रहे।
बॉक्स: कॉलरी में कई टन कोयले का नुकसान
एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान में 10 कोयला खदान में संचालित है। जिनमें प्रतिदिन 7100 टन कोयले का उत्पादन किया जाता है । जहां सोमवार को सिर्फ 3000 टन कोयले का उत्पादन किया गया। इसके साथ ही 4000 श्रमिकों में मात्र 1200 श्रमिक ही कार्य पर पहुंचे । इसी तरह जमुना कोतमा क्षेत्र में भी श्रमिक संगठनों के आवाहन पर पूरी तरह से हड़ताल सफल रहा ।संभावना है कि श्रमिक अपनी मांगों में आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे
-------------------------------------------------------------

यहां अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन पर बैठे श्रमिक संगठन, कोयले का उत्पादन किया बंद
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
