अनूपपुर

तारीख पर तारीख और आश्वासनों में बीते साल: 5500 घरों तक नहीं दौड़ा 14 करोड़ की फिल्टर प्लांट का पानी

तारीख पर तारीख और आश्वासनों में बीते साल: 5500 घरों तक नहीं दौड़ा 14 करोड़ की फिल्टर प्लांट का पानी

अनूपपुरJan 24, 2019 / 09:42 pm

shivmangal singh

तारीख पर तारीख और आश्वासनों में बीते साल: 5500 घरों तक नहीं दौड़ा 14 करोड़ की फिल्टर प्लांट का पानी

नगरीय क्षेत्र के 5500 घरों तक नहीं दौड़ा 14 करोड़ की फिल्टर प्लांट का पानी
अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर में शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए लगाई जाने वाली १४.७० करोड़ की फिल्टर प्लांट जलापूर्ति परियोजना तीन सालों से निर्माणाधीन है। जहां हर बार अधिकारियों द्वारा तारीख पर तारीख मुक्कड़ करने तथा आज-कल के दिए आवासनों के बाद भी अबतक फिल्टर प्लांट से नगरवासियों के घरों तक शुद्ध पेयजलापूर्ति नहीं हो सकी है। गर्मी की आहट के साथ गिरते जलस्तर के कारण अस्थायी रूप से रजहा तालाब से की जा रही जलापूर्ति भी बार बार बंद हो रही है। आलम यह है कि पिछले १५ दिनों में तीन बार बोर मशीन लोड के कारण जल गई। लेकिन बावजूद अधिकारियों का ध्यान शासन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले १४.७० करोड़ की परियोजनाओं की ओर नहीं जा रहा है। अधिकारियों की खामोशी में ठेकेदार भी अपनी मनमानी में अब भी पाईप लाईन बिछाने तथा अन्य कार्यो की जुगत में जुटा है। जबकि प्रशासनिक स्तर पर ठेकेदार को जुलाई २०१७ के से ही अंतिम अल्टीमेटम जारी किए जा चुके हैं। इसमें प्रशासन द्वारा तारीख पर तारीख और आश्वासनों में दो साल बीता दिए। आलम यह है कि फिल्टर प्लांट का निर्मित ओवरहैड पानी टंकी से नगरीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर दौड़ाई गई पाईप लाईन से उसका सम्पर्क नहीं हो सका है। फिलहाल परियोजना से सम्बंधी सभी कार्य चाहे व फिल्टर प्लांट हो या पानी टैंक व पाईप लाईन बिछाने का कार्य सभी आधे-अधूरे पड़े हैं। जबकि लगातार जलस्तर के गिरावट में नगरीय प्रशासन द्वारा जलापूर्ति के लिए कराया जाने वाला बोर जल स्तर के अभाव में एक बाद एक कर फेल होता जा रहा है। इसके कारण २५ हजार की आबादी वाला अनूपपुर नगर अब पानी के लिए जूझ रहा है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जलप्रदाय योजना के तहत नगर में १४.७० करोड़ की लागत से ४ ओवरहैड टैंक के साथ ६ किलोमीटर लम्बी मुख्य पाईप लाईन के साथ ६० किलोमीटर ब्रांच लाईन पाईप बिछाया जाना था। इसके लिए तिपानी नदी तट के पास ५० डिसमिल भूमि पर फिल्टर प्लांट के साथ डैम बनाने का कार्य आरम्भ भी किया गया। वहीं बस्ती वार्ड क्रमांक १३, अमरकंटक तिराहा वार्ड क्रमंाक ११, सामतपुर तिराहा वार्ड क्रमांक १ तथा २ में पानी टैंक का निर्माण कार्य आरम्भ हुआ। इसके लिए ६० किलोमीटर लम्बी ब्रांच पाईपलाईन बिछाने में अभी आधी पाईप लाईन ही बिछाई जा सकी है। जबकि इससे पूर्व नपा ने ठेकेदार को मोहल्लत देते हुए ३० अप्रैल २०१७ तक कार्य पूर्ण करने के अल्टीमेटम दिए थे। बताया जाता है कि अबतक ठेकेदार को छह-सात बार अल्टीमेटम जारी किया जा चुका है। लेकिन आश्चर्य न तो ठेकेदार अपनी जबाबदारी में सामने आ रहा है और ना ही प्रशासनिक अधिकारी। जिसके कारण इस वर्ष भी अनूपपुर नगरवासियों को फिल्टर प्लांट का शुद्ध पानी नहीं मिल सकेगा।

Home / Anuppur / तारीख पर तारीख और आश्वासनों में बीते साल: 5500 घरों तक नहीं दौड़ा 14 करोड़ की फिल्टर प्लांट का पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.