अनूपपुर

अधिवक्ता से मारपीट, लिपिक को पद से हटाने वकीलों ने सौंपा ज्ञापन

पैसा लेकर भी नकल नहीं दिए जाने का लगाया आरोप, थाने में मामला दर्ज

अनूपपुरMar 06, 2021 / 11:02 am

Rajan Kumar Gupta

अधिवक्ता से मारपीट, लिपिक को पद से हटाने वकीलों ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। अधिवक्ता संघ कोतमा के द्वारा शक्रवार ५ मार्च को तहसील कार्यालय में पदस्थ खंड लेखक गजेंद्र शुक्ला द्वारा अधिवक्ता दशरथ केवट के साथ की गई मारपीट को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें आरोपी कर्मचारी को पद से हटाए जाने की मांग की गई है। अधिवक्ताओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कोतमा तहसील में कार्यरत खंड लेखक अस्थायी कर्मचारी गजेंद्र शुक्ला द्वारा पैसा लेकर भी नकल नहीं दिए जाने की बात को लेकर अधिवक्ता दशरथ केवट से 4 मार्च को रिकॉर्ड रूम के अंदर घुसेड़ कर गाली गलौज कर मारपीट किया गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई है। जिस पर गजेंद्र शुक्ला के खिलाफ थाना कोतमा में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कराया गया है। वहीं अपने बचाव में गजेंद्र शुक्ला द्वारा भी प्रशासनिक दबाव में अधिवक्ता दशरथ केवट के विरुद्ध भी झूठा मुकदमा कायम करवाया गया है। पूर्व में भी कर्मचारी के द्वारा अधिवक्ता नंदकिशोर शर्मा एवं अधिवक्ता नीरज खरे के साथ मारपीट व गाली गलौज की गई थी तथा लोहे का रॉड लेकर मारने को दौड़ाया गया था। और नकल बनाने का अनाप-शनाप पैसा नहीं दिए जाने पर अधिवक्ताओं व पक्षकारों से आए दिन अभद्रता व विवाद करता है। अधिवक्ताओं द्वारा आरोप लगाया गया कि सम्बंधित कर्मचारी द्वारा कोई भी कार्य बिना पैसे के नहीं किया जाता है। जिस पर कार्रवाई की मांग अधिवक्ता संघ द्वारा करते हुए अस्थायी कर्मचारी को हटाए जाने की मांग भी की गई है।
—————————————————-

Home / Anuppur / अधिवक्ता से मारपीट, लिपिक को पद से हटाने वकीलों ने सौंपा ज्ञापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.