scriptविधानसभा समिति ने कहा ऑडिट में मांगी गई जानकारी अविलंब उपलब्ध कराएं | Legislative committee said that information provided in the audit shou | Patrika News

विधानसभा समिति ने कहा ऑडिट में मांगी गई जानकारी अविलंब उपलब्ध कराएं

locationअनूपपुरPublished: Aug 06, 2019 04:45:10 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थानीय निकायों एवं पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की हुई समीक्षा

Legislative committee said that information provided in the audit shou

विधानसभा समिति ने कहा ऑडिट में मांगी गई जानकारी अविलंब उपलब्ध कराएं

अनूपपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति द्वारा पंचायत एवं नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की गई। रविवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में समिति सभापति विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने एजीएमपी ऑडिट दल द्वारा मांगी गई जानकारी को अविलंब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समिति सभापति और अनूपपुर विधायक ने कहा ऑडिट द्वारा चिन्हित समस्त विषयों को सम्बंधित अधिकारी पूरी गम्भीरता से लें। वित्तीय मसलों में किसी भी प्रकार की अनियमितता स्वीकार्य नहीं है। बैठक में समिति सभापति बिसाहूलाल सिंह समिति के अन्य विधायक सदस्य केदारनाथ शुक्ल, राजेंद्र पांडेय एवं दिव्यराज सिंह सहित कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, जिपं सीईओ सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बीडी सिंह, अवर सचिव विधानसभा समिति राजेंद्र वर्मा, पंचायती राज संचालनालय के उप संचालक, विधानसभा समिति के सहायक दल के सदस्य एवं नगरीय तथा जपं सीईओ उपस्थित थे।
समिति द्वारा पिछले वित्तीय वर्षों में वसूली, क्रियान्वित कार्यों के बजट आवंटन समय सीमा एवं भुगतान की स्थिति, रुके हुए कार्यों के कारण वस्तु स्थिति एवं तत्संबंध में की गई कारवाई के सम्बंध में जानकारी ली गई। इस दौरान कोतमा में बैराज, ओवरहेड टैंक, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं अन्य क्षेत्रों में हैंड पम्प एवं जल प्रदाय सुविधा का कार्य शीघ्र सम्पादित करने के निर्देश दिए गए। समिति द्वारा ऑडिट कंडिकाओं की स्पष्ट जानकारी 15 दिनों के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बॉक्स: अनियमितता पर कार्रवाई के निर्देश
समिति ने रविवार को भ्रमण के दौरान पड़ौर और छोहरी ग्राम पंचायत में प्राप्त अनियमितता की जांच कर दोषियों के विरुद्ध 1 सप्ताह के अंदर कारवाई कर समिति को अवगत कराने के लिए कहा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समिति को अनियमितता पर जांच कर कठोर कारवाई करने एवं समस्त ऑडिट कंडिकाओं की स्पष्ट जानकारी निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रेषित करने आश्वस्त किया। साथ ही सम्बंधित जनपद एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को चिन्हित कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो